इस कंपनी का ₹3,600 करोड़ का IPO खुलते ही GMP में हुआ धमाका, जानें कितना मुनाफा होने का मिल रहा सिग्नल

ऑटो कंपोनेंट निर्माता Tenneco Clean Air का ₹3,600 करोड़ का IPO 12 नवंबर को खुल गया. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम (GMP) ₹75 तक पहुंच गया है, जो 11 नवंबर को ₹61 था. मौजूदा GMP के हिसाब से निवेशकों को लगभग 18.89% यानी ₹472 प्रति शेयर पर लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

Tenneco Clean Air IPO Image Credit: money9live/CanvaAI

ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Tenneco Clean Air का आईपीओ 12 नवंबर यानी बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹3,600 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. यह इश्यू 14 नवंबर को बंद होगा. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन अच्छा चल रहा है. आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खुलते ही इसका GMP रॉकेट बन गया है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं कि GMP क्या इशारा कर रहा है.

क्‍या कहता है GMP?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक, Tenneco Clean Air के IPO का 12 नवंबर को ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹75 पर पहुंच गया, जो 11 नवंबर को 61 रुपये था. अभी के मौजूदा GMP के हिसाब से 18.89%. का लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है. ये अपने प्राइस बैंड ₹397 के मुकाबले ₹472 प्रति शेयर पर लिस्‍ट हो सकता है.

आईपीओ की डिटेल

विवरण (Particulars)जानकारी (Details)
IPO खुलने की तारीख12 नवंबर 2025
IPO बंद होने की तारीख14 नवंबर 2025
लिस्टिंग की संभावित तारीख19 नवंबर 2025 (अनुमानित)
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹378 से ₹397 प्रति शेयर
लॉट साइज37 शेयर
इश्यू का प्रकारबुक बिल्डिंग (Bookbuilding IPO)
सेल टाइपऑफर फॉर सेल (Offer for Sale)
कुल इश्यू साइज9,06,80,101 शेयर (लगभग ₹3,600 करोड़)
लिस्टिंग एक्सचेंजBSE, NSE
प्रारंभिक शेयरहोल्डिंग (Pre-Issue)40,36,04,309 शेयर
इश्यू के बाद शेयरहोल्डिंग (Post-Issue)40,36,04,309 शेयर
फ्रेश इश्यूलागू नहीं (सिर्फ OFS)
कंपनी का प्रकारक्लीन एयर सॉल्यूशंस निर्माता (Automotive Clean Air Solutions)
निवेश श्रेणीपब्लिक इश्यू (Public Issue)
न्यूनतम निवेश राशि₹14,689 (37 शेयर × ₹397 प्रति शेयर)
बेसिस ऑफ अलॉटमेंट की तिथि17 नवंबर 2025
रिफंड की शुरुआत18 नवंबर 2025
शेयर क्रेडिट तिथि18 नवंबर 2025
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)₹75
एंकर निवेशकों की भागीदारीउपलब्ध नहीं (विशेष जानकारी के लिए डीआरएचपी देखें)

क्या करती है कंपनी?

टेनेको क्लीन एयर इंडिया, US हेडक्वार्टर वाले ऑटोमोटिव कंपोनेंट सप्लायर टेनेको ग्रुप का हिस्सा है. यह भारतीय OEM और एक्सपोर्ट मार्केट के लिए खास तौर पर बनाए गए जरूरी, हाई-इंजीनियर्ड और टेक्नोलॉजी-इंटेंसिव क्लीन एयर, पावरट्रेन और सस्पेंशन सॉल्यूशन बनाती और सप्लाई करती है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.