अगले हफ्ते मार्केट में आएंगे ये 3 IPO, ₹1750 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य, जानें प्राइस बैंड व अन्य डिटेल्स

27 से 31 अक्टूबर के बीच केवल 3 नए आईपीओ खुलेंगे. इनमें Orkla India का मेनबोर्ड आईपीओ 1,667 करोड़ रुपये का होगा जबकि Jayesh Logistics और Game Changers Texfab के आईपीओ SME सेगमेंट में आएंगे. इस हफ्ते किसी भी कंपनी की नई लिस्टिंग निर्धारित नहीं है.

आईपीओ Image Credit:

भारतीय शेयर बाजार में अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट की गतिविधियां धीमी रहने की उम्मीद है. 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले हफ्ते में केवल 3 आईपीओ खुलने वाले हैं. इनमें से एक मेनबोर्ड इश्यू होगा, जबकि बाकी दो SME सेगमेंट के आईपीओ आएंगे. वहीं, इस हफ्ते किसी भी कंपनी की नई लिस्टिंग तय नहीं है. बाजार के विश्लेषकों के अनुसार, प्राइमरी मार्केट में आईपीओ की हलचल त्योहारी सीजन के बाद फिर तेज हो सकती है. आइये अगले हफ्ते खुलने वाले तीनों आईपीओ की डिटेल्स पर नजर डालते हैं.

Orkla India होगा हफ्ते का सबसे बड़ा IPO

पैकेज्ड फूड ब्रांड MTR Foods की पैरेंट कंपनी Orkla India अगले हफ्ते का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी का इश्यू 29 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को बंद होगा. यह पूरा ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा जिसमें 2.28 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. इसके जरिए कंपनी लगभग 1,667.54 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह आईपीओ पूरी तरह से सेलिंग शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी घटाने के उद्देश्य से लाया जा रहा है. इससे कंपनी को सीधे तौर पर कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी.

विवरणजानकारी
प्राइस बैंड₹695 – ₹730 प्रति शेयर
अलॉटमेंट की तारीख3 नवंबर 2025
लिस्टिंग डेट6 नवंबर 2025 (संभावित)
लीड मैनेजर्सICICI Securities, Citigroup Global Markets India, JP Morgan India, Kotak Mahindra Capital Company
रजिस्ट्रारKFin Technologies

Jayesh Logistics SME IPO

SME सेगमेंट में जयेश लॉजिस्टिक्स (Jayesh Logistics) का आईपीओ 27 अक्टूबर यानी सोमवार को खुलेगा और इसका सब्सक्रिप्शन 29 अक्टूबर (बुधवार) को बंद होगा. यह 28.63 करोड़ रुपये का इश्यू होगा जिसमें कंपनी 2.3 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करेगी. कंपनी लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस में काम करती है और देशभर के औद्योगिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है.

विवरणजानकारी
प्राइस बैंड₹116 – ₹122 प्रति शेयर
लॉट साइज1,000 शेयर (न्यूनतम 2 लॉट)
न्यूनतम निवेश₹2,44,400
रजिस्ट्रारKFin Technologies

Game Changers Texfab SME IPO

इस हफ्ते का तीसरा इश्यू Game Changers Texfab का होगा जो एक टेक्सटाइल और फैब्रिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है.यह आईपीओ 28 अक्टूबर (मंगलवार) को खुलेगा और 30 अक्टूबर (गुरुवार) को बंद होगा.

विवरणजानकारी
इश्यू साइज₹54.84 करोड़
शेयर साइज54 लाख इक्विटी शेयर
प्राइस बैंड₹96 – ₹102 प्रति शेयर
लॉट साइज1,200 शेयर (न्यूनतम निवेश ₹2,44,800)
अलॉटमेंट की तारीख31 अक्टूबर 2025
संभावित लिस्टिंग डेट4 नवंबर 2025 (BSE SME प्लेटफॉर्म)

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.