नवंबर में 6 बड़ी कंपनियां करेंगी IPO मार्केट में एंट्री, 40,000 करोड़ से ज्यादा की वैल्यू पर दांव; देखें लिस्ट

नवंबर में भारतीय IPO बाजार में हलचल तेज हो गई है. Lenskart, Groww, Pine Labs, ICICI Prudential AMC, boAt और Orkla India जैसी बड़ी कंपनियां अपने मेनबोर्ड इश्यू लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इन आईपीओ की कुल वैल्यू 40,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है.

2025 के आखिरी दो महीनों में भारतीय IPO बाजार में हलचल तेज हो गई है. Image Credit: CANVA

Upcoming IPO: भारत का IPO मार्केट 2025 के अंत तक एक बार फिर तेजी पकड़ने जा रहा है. टाटा कैपिटल और LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की सफल लिस्टिंग के बाद अब कई बड़ी कंपनियां नवंबर में अपने IPO लाने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में 6 बड़े मेनबोर्ड IPO आने वाले है जिसकी ज्वाइंट वैल्यू 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है. इनमें फिनटेक, एसेट मैनेजमेंट, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और फूड सेक्टर की प्रमुख कंपनियां शामिल हैं.

ग्रैंड फिनाले बनेगा नवंबर

नवंबर प्राइमरी मार्केट के लिए सबसे व्यस्त महीना साबित हो सकता हैं. निवेशकों का रुझान IPO में इस साल मजबूत लिस्टिंग और हाई सब्सक्रिप्शन रेट के कारण तेजी से बढ़ा है. अब फोकस Lenskart, Groww, Pine Labs और ICICI Prudential AMC जैसे नामों पर है, जो बड़ी रकम जुटाने की तैयारी में हैं.

Lenskart और Groww

आईवियर ब्रांड Lenskart लगभग ₹8,000 करोड़ के IPO के साथ नवंबर की शुरुआत में बाजार में एंट्री करेगा. कंपनी का लक्ष्य टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाना है. वहीं ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म Groww करीब ₹7,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रहा है. ये दोनों कंपनियां टेक-ड्रिवन यूनिकॉर्न हैं, जिनसे मार्केट को हाई ग्रोथ की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- 27 अक्‍टूबर को खुलेगा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, नेपाल से बांग्‍लादेश तक है कंपनी की पकड़, जानें GMP में कितना दम

ICICI Prudential AMC और Pine Labs

भारत की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी ICICI Prudential AMC करीब ₹10,000 करोड़ के IPO की तैयारी कर रही है. यह IPO, UK की Prudential द्वारा 10% हिस्सेदारी बेचने के जरिए लाया जाएगा. दूसरी ओर, फिनटेक कंपनी Pine Labs लगभग ₹5,800 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. यह कंपनी पेमेंट और कॉमर्स सॉल्यूशंस के जरिए 5 लाख से अधिक मर्चेंट्स को सर्विस देती है.

boAt और Orkla India

लाइफस्टाइल इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt, वॉरबर्ग पिंकस और क्वालकॉम द्वारा समर्थित है और ₹2,000 करोड़ का इश्यू लॉन्च करने की तैयारी में है. यह कंपनी अपने कर्ज को कम करने और प्रोडक्शन कैपेसीटी बढ़ाने के लिए जुटाई रकम का इस्तेमाल करेगी. वहीं, Orkla India (MTR Foods की पैरेंट कंपनी) भी नवंबर के मध्य तक अपना IPO लॉन्च करेगी, जो पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा.

2026 की शुरुआत होगी और भी व्यस्त

इन छह कंपनियों के बाद, 2026 की पहली तिमाही में भी कई नई लिस्टिंग की उम्मीद है. एनालिस्ट मानते हैं कि इस IPO रश से मार्केट में निवेशकों का भरोसा और गहराएगा. मजबूत कॉर्पोरेट गवर्नेंस और बढ़ते घरेलू निवेशक आधार ने भारत को एशिया के सबसे सक्रिय IPO बाजारों में शामिल कर दिया है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

IPO से पहले Lenskart को मिला बड़ा सहारा, D-Mart के फाउंडर आर.के. दामानी ने किया ₹90 करोड़ निवेश

Orkla India IPO: प्राइस बैंड तय होते ही दहाड़ रहा GMP, जानें हर शेयर पर कितनी हो सकती है कमाई; अगले सप्ताह जारी होगा इश्यू

मसाले बेचने वाली कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड का किया ऐलान; टाटा की इस कंपनी से मुकाबला

27 अक्‍टूबर को खुलेगा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, नेपाल से बांग्‍लादेश तक है कंपनी की पकड़, जानें GMP में कितना दम

Lenskart ला रही ₹8000 करोड़ का IPO, HDB, LG के बाद होगा चौथा सबसे बड़ा इश्यू, दांव से पहले जान लें कंपनी से जुड़े रिस्‍क

MTR फूड्स की पैरेंट कंपनी लाने जा रही IPO, 2.28 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री; 29 से 31 अक्टूबर के बीच हो सकता शुरू