एयरपोर्ट पर लाउंज चलाने वाली कंपनी का आएगा IPO, सेबी ने दी मंजूरी; जानें- इश्यू साइज और कारोबार
Travel Food Services IPO: TFS भारत में 14 एयरपोर्ट पर मौजूद है, जिनमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख हवाई अड्डे और मलेशिया में तीन हवाई अड्डे शामिल हैं. शेयर मार्केट लौटी तेजी के बाद एक बार फिर से IPO से जुड़ी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.
Travel Food Services IPO: ट्रैवल क्यूएसआर और लाउंज सेक्टर की लीडिंग ट्रैवल फूड सर्विसेज (Travel Food Services) को सेबी ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी मुख्य रूप से एयरपोर्ट पर 397 क्यूएसआर और 31 लाउंज ऑपरेट करती है. क्विक सर्विस रेस्टोरेंट ट्रैवल फूड सर्विसेज (TFS) को IPO के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. शेयर मार्केट लौटी तेजी के बाद एक बार फिर से IPO से जुड़ी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.
कंपनी कारोबार
TFS भारत में 14 एयरपोर्ट पर मौजूद है, जिनमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख हवाई अड्डे और मलेशिया में तीन हवाई अड्डे शामिल हैं. क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, इन एयरपोर्ट पर भारत के कुल घरेलू और इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक का 74 फीसदी हिस्सा है. कंपनी ने उल्लेख किया कि यह भारत में ट्रैवल QSR आउटलेट्स के सबसे बड़े नेटवर्क का प्रबंधन करती है, जिसके 340 में से 313 आउटलेट एयरपोर्ट पर स्थित हैं, जो ट्रैवल सेक्टर में इसकी महत्वपूर्ण उपस्थिति को दर्शाता है.
कंपनी की वित्तीय सेहत
वित्त वर्ष 2024 में TFS ने ऑपरेशनल रेवेन्यू में 30.85 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी, जो 1,396.32 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो समान बिक्री और नेट कॉन्ट्रैक्ट में वृद्धि के कारण था. टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) भी 18.59 फीसदी बढ़कर 298.02 करोड़ रुपये हो गया. 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 59.55 करोड़ रुपये के PAT के साथ 409.86 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया.
NSE और BSE पर होगी लिस्टिंग
IPO के इक्विटी शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बीएसई लिमिटेड पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और बाटलीवाला एंड करणी सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रहा है.