IPO की आएगी सुनामी, अगले 6 महीने में 200 कंपनियां फाइल करेंगी DRHP, जानें कैसे बदला ट्रेंड
2025 के शुरुआती महीनों में आईपीओ मार्केट में सूखा छाया हुआ था, लेकिन अब धीरे-धीरे ये खत्म हो रहा है. जल्द ही आईपीओ बाजार में रौनक लौट सकती है, क्योंकि अगले 5-6 महीनों में लगभग 200 कंपनियां अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती हैं. आने वाले दिनों में इस आंकड़े में और इजाफा हो सकता है. तो किन वजह से आईपीओ के मार्केट ने पकड़ी रफ्तार जानें वजह.

Upcoming IPOs 2025: भारत का शेयर बाजार इन दिनों गुलजार है. जल्द ही इसमें और रौनक आने वाली है. इसके लिए लगभग 150 से 200 कंपनियां तैयार है. अगले कुछ महीनों में वो अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करेंगी. मार्केट का अगर पॉजिटिव रवैया बरकरार रहता है तो अगले 5-6 महीनों में फाइलिंग का आंकड़ा दोगुना हो सकता है. ऐसे में शेयर मार्केट में आईपीओ की सुनामी-सी आ जाएगी, जिससे निवेशकों को कमाई के ढ़ेरों मौके मिलेंगे.
SEBI के पास फाइलों की बाढ़
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के आंकड़ों के मुताबिक इस साल के पहले पांच महीनों में 75 से ज्यादा कंपनियों ने अपने IPO डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए हैं. मर्चेंट बैंकरों का अनुमान है कि 2025 की दूसरी छमाही में ये संख्या 150-200 तक ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती हैं. जानकारों का कहना है कि IPO बाजार जल्द ही रफ्तार पकड़ेगा. क्योंकि मार्केट में कंपनियों का भरोसा बढ़ रहा है और डोमेस्टिक लिक्विडिटी मजबूत हो रही है. प्राइम डेटाबेस के मुताबिक, करीब 70 कंपनियों को SEBI से IPO की मंजूरी मिल चुकी है, और ये कभी भी बाजार में उतर सकती हैं.
जनवरी रहा हिट, मई में भी रौनक
इस साल जनवरी में 25 से ज्यादा कंपनियों ने अपने DRHP दाखिल किए, जो अब तक का सबसे व्यस्त महीना रहा. हालांकि फरवरी में 13 और मार्च में 10 आईपीओ की फाइलिंग हुईं. जबकि अप्रैल में हालात में थोड़ा सुधार हुआ. इस दौरान करीब 20 कंपनियों ने अपने DRHP दाखिल किए. आईपीओ में हरियाली मई में ज्यादा देखने को मिल रही है. अभी तक लगभग आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने अपने IPO डॉक्यूमेंट्स जमा किए है, जिनमें केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस और केनरा रोबेको असेट मैनेजमेंट जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: शानदार नतीजे के बावजूद डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर हुए धड़ाम, 7% की आई गिरावट
क्या टूटेगा 2024 का रिकॉर्ड?
साल 2024 IPO के लिहाज से काफी हिट रहा था. उस दौरान करीब 91 कंपनियों ने IPO के जरिए लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे, जो एक रिकॉर्ड था. मगर फरवरी 2025 से दो महीनों के लिए आईपीओ मार्केट में सूखा छाया हुआ था, लेकिन अब ये ट्रेंड बदलने वाला है. धीरे-धीरे आईपीओ बाजार में रौनक लौटने लगी है. अप्रैल तक 10 कंपनियों ने मेनबोर्ड IPOs के जरिए 18,704 करोड़ रुपये जुटाए हैं. अगर बाजार में स्थिरता बनी रही, तो 2025 में IPO की ये लहर और ऊंची उठ सकती है.
Latest Stories

Belrise Industries IPO को निवेशकों से मिला ऐसा रिस्पॉन्स, इतने पर पहुंचा GMP, जानें- कंपनी का कारोबार

144 करोड़ के Borana Weaves IPO पर पैसों की बारिश, 30 गुना हुआ सब्सक्रिप्शन, GMP भी मचा रहा धमाल

Aegis Vopak का 2800 करोड़ का IPO: 26 मई को होगा ओपन, जानें प्राइस बैंड और बाकी डिटेल्स
