1900 करोड़ के IPO का प्राइस बैंड तय, Accel समेत इनकी लगेगी लॉटरी! होगा 29 गुना तक बंपर मुनाफा, होम सर्विस देती है कंपनी
ब्यूटी एंड वेलनेस और होम रिपेयर्स एंड मेंटेनेंस सर्विसेज देने वाली गुरुग्राम की अर्बन कंपनी अपना आईपीओ लेकर आने वाली है, जो 1900 करोड़ रुपये का है. आईपीओ की एंट्री से न सिर्फ रिटेल निवेशकों को बल्कि संस्थागत निवेशकों को ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है, क्योंकि इसमें उन्होंने शुरुआती दौर में निवेश किया था.
Urban Company IPO: ब्यूटी सैलून से लेकर क्लीनिंग जैसी होम सर्विसेज देने वाली गुरुग्राम की अर्बन कंपनी जल्द ही अपना IPO लाने वाली है. ये 1,900 करोड़ रुपये के इस इश्यू से बाजार में तहलका मचाने को तैयार है. इसके लिए कंपनी ने आईपीओ का 3 सितंबर काे प्राइस बैंड भी तय कर दिया. कंपनी बाजार में उतरने से पहले ही चर्चाओं में है, क्योंकि इससे कई दिग्गज निवेशक जुड़े हुए हैं और जिन्हें इससे बंपर फायदा होने की उम्मीद है.
अर्बन कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 98-103 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 10 सितंबर से खुलने वाला यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 सितंबर तक खुला रहेगा. जबकि एंकर बुक 9 सितंबर को इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए खुलेगी. IPO में 472 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,428 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं. निवेशक 145 शेयरों के लॉट और उसके मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं.
कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी?
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पिछले हफ्ते इस IPO को मंजूरी दी थी. कंपनी ने अप्रैल में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था. कंपनी में Vy कैपिटल की सबसे बड़ी संस्थागत हिस्सेदारी है, जो 11.8% है. इसके बाद एलिवेशन कैपिटल (10.8%) और एक्सेल की (9.9%) हिस्सेदारी है. वहीं अर्बन कंपनी के संस्थापकों की 6.6% हिस्सेदारी है. आईपीओ के दौरान OFS के जरिए संस्थागत निवेशक Accel 390 करोड़ रुपये, Elevation Capital 346 करोड़ रुपये, Tiger Global 303 करोड़ रुपये, Vy कैपिटल 216 करोड़ रुपये और बेसेमर वेंचर पार्टनर्स 173 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.
कितने मुनाफे की उम्मीद?
यह IPO शुरुआती निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. कंपनी में शुरुआती दौर में दिग्गज निवेशकों ने दांव लगाया था. उनके तब के निवेश और आईपीओ प्राइस के हिसाब से एक्सेल इंडिया को 29 गुना, एलिवेशन कैपिटल को 19गुना और बेसेमर वेंचर पार्टनर्स को 14 गुना रिटर्न की उम्मीद है. बाद में शामिल हुए टाइगर ग्लोबल और Vy कैपिटल को क्रमशः 2 गुना और 5 गुना रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
प्री-IPO राउंड में कमाया था मुनाफा
पिछले साल कंपनी ने 1.8 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर कई प्री-IPO सेकेंडरी राउंड पूरे किए. जुलाई 2024 में Vy कैपिटल की सहयोगी धरना कैपिटल ने शुरुआती निवेशकों और कर्मचारियों से 50 मिलियन डॉलर के शेयर खरीदे. इसमें टाइटन कैपिटल ने 57 लाख रुपये के निवेश पर लगभग 200 गुना रिटर्न कमाया.
कंपनी का कारोबार और ग्रोथ
2014 में स्थापित अर्बन कंपनी दो मुख्य क्षेत्रों में काम करती है, जिनमें ब्यूटी एंड वेलनेस (सैलून, स्पा, लेजर हेयर रिडक्शन) और होम रिपेयर्स एंड मेंटेनेंस (प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, कारपेंट्री, क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, अप्लायंस रिपेयर और पेंटिंग) शामिल है. FY25 में इसका ऑपरेटिंग रेवेन्यू 38% बढ़कर 1,144 करोड़ रुपये हो गया, और यह 240 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे के साथ लाभकारी बन गई, जबकि पिछले साल 93 करोड़ रुपये का घाटा था. 2024-25 में, प्लेटफॉर्म पर औसतन 47,800 एक्टिव सर्विस प्रोफेशनल्स और 68 लाख वार्षिक ट्रांजैक्टिंग कंज्यूमर्स थे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.