LG, Dixon और Panasonic जैसी दिग्गज कंपनियां हैं क्लाइंट, ₹800 करोड़ के IPO की तैयारी; DRHP फाइल
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी सेबी के पास DRHP दाखिल कर 800 करोड़ रुपये के IPO की प्रक्रिया शुरू की है. कंपनी के क्लाइंट्स में LG, Dixon और Panasonic जैसे दिग्गज शामिल हैं. जुटाई गई राशि से कर्ज चुकाने और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने की योजना है. देखें पूरी डिटेल.
UKB Electronics Ltd 800 Crore IPO: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) देने वाली कंपनी UKB Electronics Limited अपना IPO लाने जा रही है. कंपनी ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 400 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर्स की ओर से बेचे जाएंगे. ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत मनोज तायल और विनय कुमार तायल 135-135 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, जबकि मनीक तायल 130 करोड़ रुपये के शेयर ऑफलोड करेंगे.
कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?
कंपनी इस IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से कर्ज चुकाने, मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए नई मशीनरी खरीदने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. कंपनी के शेयर NSE और BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. इस इश्यू के लिए Motilal Oswal Investment Advisors और IIFL Capital Services को बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स नियुक्त किया गया है, जबकि KFin Technologies रजिस्ट्रार होगा.
क्या करती है कंपनी?
UKB Electronics इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज में एक बड़ी कंपनी है. यह प्रोडक्ट डिजाइन, प्रोटोटाइपिंग से लेकर बड़े स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग तक की सेवाएं देती है. कंपनी के प्रोडक्ट दो मुख्य कैटेगरीज में आते हैं- पहली, होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सर्किट बोर्ड, कॉर्ड असेंबली, रिमोट्स और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम; और दूसरी, स्ट्रेटेजिक इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे ई-मोबिलिटी सॉल्यूशंस, चार्जिंग गन, चार्जर्स और विशेष केबल्स. कंपनी के पास भारत के अलग-अलग हिस्सों में 11 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. ये प्लांट्स पुणे और अहमदनगर (महाराष्ट्र), घिलोत (राजस्थान), नोएडा (उत्तर प्रदेश), गोवा, चेन्नई (तमिलनाडु) और श्री सिटी (आंध्र प्रदेश) में स्थित हैं.
कंपनी के बड़े क्लाइंट्स
अप्रैल 2022 से मार्च 2025 के बीच कंपनी ने 675 ग्राहकों को सेवाएं दीं, जिनमें 203 बड़े ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) भी शामिल हैं. इसके क्लाइंट्स में LG, Panasonic, Voltas-Beko, IFB, Haier, Carrier Midea, Liebherr, Dixon और Versuni जैसी बड़ी और Fortune 500 कंपनियां हैं.
वित्तीय स्थिति कैसी है?
वित्तीय आंकड़े बताते हैं कि कंपनी लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है. FY23 में कंपनी का रेवेन्यू 529.54 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 19.17 करोड़ रुपये रहा. FY24 में रेवेन्यू बढ़कर 579.36 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 26.74 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, FY25 में कंपनी ने 787.27 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 46 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.
वित्त वर्ष | राजस्व (Revenue) | कुल संपत्ति (Total Assets) | शुद्ध लाभ (Net Profit) |
---|---|---|---|
FY23 | 529.54 | 474.88 | 19.17 |
FY24 | 579.36 | 521.81 | 26.74 |
FY25 | 787.27 | 701.80 | 46.00 |
कुल जमा बात ये है कि…
कुल मिलाकर, UKB Electronics का आईपीओ निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है, क्लाइंट बेस अंतरराष्ट्रीय स्तर का है और इसका विस्तार तेजी से हो रहा है. आईपीओ से मिलने वाली राशि कंपनी को कर्ज घटाने और प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे आने वाले समय में इसके कारोबार में और भी तेजी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- ₹30,000 करोड़ का IPO! रिलायंस जियो लाएगा भारत का सबसे बड़ा इश्यू; MOSL का अनुमान, जानें डिटेल्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.