सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन धड़ाम इस कंपनी का GMP, 50% से ज्यादा टूटा; जानें कहां लगी सबसे ज्यादा बोली

अमंता हेल्थकेयर का 126 करोड़ रुपये का IPO निवेशकों के बीच चर्चा में है. 2 सितंबर दोपहर तक इसे कुल 10.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. खुदरा निवेशकों ने 14.12 गुना और NII निवेशकों ने 15.95 गुना बोली लगाई है.

Amanta Healthcare IPO का GMP दूसरे दिन धड़ाम हुआ. Image Credit: CANVA

Amanta Healthcare IPO: मेनबोर्ड IPO अमंता हेल्थकेयर के GMP में दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली. 1 सितंबर के तुलना में इसका ग्रे मार्केट प्राइस 50 फीसदी से ज्यादा घटकर 12 रुपये पर आ गया है. यह IPO 1 सितंबर से 3 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. दूसरे दिन यानी 2 सितंबर दोपहर तक इस इश्यू को 10.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खासतौर पर रिटेल निवेशकों और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने इसमें जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि QIB कैटेगरी की मांग अभी कमजोर है.

क्या है IPO का इश्यू प्राइस

कंपनी ने यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू लाया है जिसकी कुल कीमत 126 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए कुल 1 करोड़ नये शेयर मार्केट में लाए हैं. इसका प्राइस बैंड 126 रुपये तय है. रिटेल निवेशक के लिए एक लॉट में 119 शेयर होंगे और न्यूनतम 14,994 रुपये रखना होगा.

कैसा है सब्सक्रिप्शन का हाल

दूसरे दिन 2 सितंबर को 12 बजे के करीब इस IPO को कुल 10.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल में सबसे ज्यादा 14.12 गुना और NII कैटेगरी में 15.95 गुना तक सब्सक्राइब हुआ. छोटे निवेशकों की मांग सबसे ज्यादा रही और यह 23.95 गुना सब्सक्राइब हुआ. जबकि बड़े निवेशकों ने 12.04 गुना तक बोली लगाई है.

कैटेगरीपेशकश किए गए शेयरसब्सक्रिप्शन (गुना)बोली लगे शेयरबोली की राशि (करोड़ ₹)
एंकर30,00,000130,00,00037.80
QIB (एंकर छोड़कर)20,00,0000.071,31,7331.66
NII15,00,00015.952,39,23,403301.43
– bNII (बड़े)10,00,00012.041,20,43,871151.75
– sNII (छोटे)5,00,00023.761,18,79,532149.68
खुदरा35,00,00014.124,94,30,815622.83
कुल70,00,00010.507,34,85,951925.92

एंकर निवेशक में हुआ फुल सब्सक्रिप्शन

इस IPO में 30 लाख शेयर एंकर निवेशकों को अलॉट किए गए जो पूरे सब्सक्राइब हो चुके हैं. लेकिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में अभी तक केवल 0.07 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. आमतौर पर QIB निवेशक आखिरी दिन बड़ी बोली लगाते हैं, इसलिए इसमें सुधार की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- ₹30,000 करोड़ का IPO! रिलायंस जियो लाएगा भारत का सबसे बड़ा इश्यू; MOSL का अनुमान, जानें डिटेल्स

धड़ाम हुआ GMP

ग्रे मार्केट में इस IPO का प्रीमियम लगातार गिर रहा है. 31 अगस्त को जहां इसका GMP 28 रुपये था, वह 1 सितंबर को घटकर 25 रुपये और 2 सितंबर को 50 फीसदी से ज्यादा गिरकर 12 रुपये पर आ गया. इस हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 138 रुपये तक हो सकती है जो कि इसकी इश्यू प्राइस से करीब 9.5 फीसदी अधिक है.

तारीखआईपीओ प्राइसजीएमपीअनुमानित लिस्टिंग प्राइसप्रीमियम %लास्ट अपडेट
02-09-202512612 रुपये138 रुपये9.52%2 सितम्बर 2025 11:32
01-09-202512625 रुपये151 रुपये19.84%1 सितम्बर 2025 23:36
31-08-202512628 रुपये154 रुपये22.22%31 अगस्त 2025

4 सितंबर को होगा लिस्ट

इस IPO का सब्सक्रिप्शन 3 सितंबर तक खुला रहेगा. 4 सितंबर को शेयर अलॉटमेंट होने की उम्मीद है. वहीं 9 सितंबर को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे.