IPO बाजार होगा गुलजार, boAt सहित 13 कंपनियों को सेबी की हरी झंडी; पैसा लेकर रहें तैयार
SEBI ने एक साथ 13 कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी दी है. इनमें अर्बन कंपनी और वियरेबल ब्रांड बोट की पैरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग भी शामिल है. अर्बन कंपनी करीब 1900 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल होंगे. इमेजिन मार्केटिंग ने गोपनीय प्री फाइलिंग रूट से आवेदन किया है.
UPCOMING IPO: अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो तैयार रहें क्योंकि जल्दी ही मार्केट में 13 कंपनियों का आईपीओ आने वाला है. इन आईपीओ को सेबी ने मंजूरी दे दी है. इनमें मोबाइल ऐप आधारित ब्यूटी और होम केयर सर्विस देने वाली अर्बन कंपनी और वियरेबल ब्रांड बोट की मालिक कंपनी इमेजिन मार्केटिंग भी शामिल है. ये कंपनियां मार्च से जून के बीच सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर चुकी थीं. अब अगस्त 1 से 29 के बीच इन्हें मंजूरी मिली है.
किन कंपनियों को मिली मंजूरी
SEBI की मंजूरी पाने वाली कंपनियों में अर्बन कंपनी और इमेजिन मार्केटिंग के अलावा जुनीपर ग्रीन एनर्जी, ऑलकेम लाइफसाइंस, ऑमनिटेक इंजीनियरिंग, केएसएच इंटरनेशनल, रवी इन्फ्राबिल्ड प्रोजेक्ट्स, मोरी टेक, प्रायोरिटी ज्वेल्स, कोरोना रेमेडीज, ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स, जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग और पेस डिगिटेक शामिल हैं. इन सभी कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
क्रमांक | कंपनी का नाम | सेक्टर |
---|---|---|
1 | Urban Company | ब्यूटी और होम केयर सर्विस (ऐप आधारित) |
2 | Imagine Marketing (boAt Parent) | वियरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड |
3 | Juniper Green Energy | नवीकरणीय ऊर्जा |
4 | Allchem Lifescience | फार्मा और केमिकल्स |
5 | Omnitech Engineering | इंजीनियरिंग सेवाएं |
6 | KSH International | औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स |
7 | Ravi Infrabuild Projects | इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण |
8 | Mouri Tech | आईटी और टेक्नोलॉजी |
9 | Priority Jewels | ज्वेलरी |
10 | Corona Remedies | फार्मास्युटिकल |
11 | Om Freight Forwarders | लॉजिस्टिक्स और कार्गो |
12 | Jain Resource Recycling | रिसाइक्लिंग और संसाधन प्रबंधन |
13 | Pace Digitek | डिजिटल और टेक्नोलॉजी |
अर्बन कंपनी का 1900 करोड़ का IPO
अर्बन कंपनी करीब 1900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसमें से 429 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से आएंगे जबकि 1471 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी मौजूदा निवेशकों द्वारा बेची जाएगी. ऑफर फॉर सेल के तहत जिन निवेशकों की हिस्सेदारी बेची जाएगी उनमें एक्सेल इंडिया, एलीवेशन कैपिटल, बेस्सेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स, इंटरनेट फंड और वाईसीवाई11 लिमिटेड शामिल हैं.
इमेजिन मार्केटिंग का गोपनीय रूट
बोट ब्रांड की पैरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग ने अप्रैल में SEBI के पास गोपनीय प्री फाइलिंग रूट के तहत आवेदन किया था. इस रूट में कंपनी शुरुआत में सभी वित्तीय जानकारियां सार्वजनिक नहीं करती और बाद के चरणों में इन्हें खोला जाता है. इससे कंपनी को लचीलापन मिलता है और बाजार की स्थिति के अनुसार IPO लाने का समय तय किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन धड़ाम इस कंपनी का GMP, 50% से ज्यादा टूटा; जानें कहां लगी सबसे ज्यादा बोली
IPO बाजार में तेजी
यह मंजूरी ऐसे समय में आई है जब प्राइमरी मार्केट और निवेशकों दोनों की तरफ से जोरदार रुचि देखी जा रही है. इस साल अब तक 50 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो चुकी हैं और सिर्फ अगस्त महीने में ही एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने अपनी लिस्टिंग की है. इससे साफ है कि निवेशकों का भरोसा IPO बाजार पर बना हुआ है.