
Demat खातों के चक्कर में पैसे गंवा रहे इन्वेस्टर?
F&O में पैसा लगाना नशे जैसा है, ये चेतावनी एसबीआई म्यूचुअल फंड के डिप्टी एमडी डीपी सिंह ने दी है. डीमैट खाते के चक्कर में लोग जल्दी अमीर बनने की चाह में पैसा गंवा रहे हैं. सिंह बताते हैं कि ये एक खतरनाक खेल है, जो बिना अनुशासन के नुकसान करा सकता है. वे कहते हैं, लंबे समय के लिए सोचें, जल्दबाजी न करें. अनुशासन से ही पैसा बढ़ता है. म्यूचुअल फंड को सुरक्षित रास्ता बताते हुए सिंह कहते हैं कि ये जोखिम कम करते हैं और पेशेवर लोग इसे संभालते हैं. एफएंडओ के जाल से बचने के लिए म्यूचुअल फंड सही विकल्प है, जो स्थिरता और फायदा देता है. लोगों की रुझान सेविंग से हटकर इंवेस्टमेंट की तरफ हो रहा है. पैसा कॉंफिडेंस देता है. Deputy MD & Joint CEO, SBI Mutual Fund, DP Singh से जानिए F&O में पैसे लगाना क्यों है एक नशा, निवेश में अनुशासन क्यों है जरूरी और हर मर्ज की दवा क्यों है Mutual Fund? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखें ये खास शो.
More Videos

Axis Mutual Fund: 2 लाख करोड़ के म्यूचुअल फंड में कैसे हुआ फ्रंट-रनिंग घोटाला, जानिए पूरी कहानी

JioBlackRock से कितनी बदलेगी म्यूचुल फंड इंडस्ट्री की तस्वीर, मार्केट से कैसे बनेगा मोटा पैसा, देखें वीडियो

सिर्फ बचत नहीं, अब निवेश की समझ जरूरी है भारत की तरक्की के लिए
