लंबी गिरावट के बाद धमाका! मिला ₹705499997 का ऑर्डर, 68% सस्ते में मिल रहे शेयर
जनवरी 2025 में शेयर 418 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था, जो अब गिरकर 132.80 रुपये पर आ गया है. अब इसको लेकर फिर बड़ा अपडेट आया है. पिछले 5 साल में इसने 1200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर अपने एक साल के हाई से 68 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

Power & Instrumentation (Gujarat) Share News: एक लंबी गिरावट के बाद Power & Instrumentation (Gujarat) Limited के शेयरों पर बड़ा अपडेट निकल के आया है. 11 अगस्त को इस शेयरों में खूब हलचल देखने को मिली थी. कंपनी को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited) से एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की कुल कीमत 70,54,99,997 रुपये है. पिछले 5 साल में इसने 1200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर अपने एक साल के हाई से 68 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं.
प्रोजेक्ट के बारे में
इस काम में डिस्ट्रिब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए उपकरणों की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है. यह प्रोजेक्ट धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) के तहत आरडीएसएस योजना का हिस्सा है. इसके जरिए अजमेर डिस्कॉम के 9 सर्किलों के आदिवासी गांवों में बिजली से वंचित घरों और सरकारी संस्थानों को ऑन-ग्रिड बिजली कनेक्शन दिया जाएगा.

यह प्रोजेक्ट टर्नकी बेसिस पर होगा और इसे 12 महीने में पूरा करना है. इसमें शामिल 9 सर्किल हैं अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूम्बर, सीकर और उदयपुर. कंपनी ने साफ किया है कि इसमें कोई हितों का टकराव नहीं है और यह किसी भी तरह का रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है.
इसे भी पढ़ें- नहीं रुक रही इस पेनी स्टॉक की तेजी, लगातार लग रहा अपर सर्किट, 14 अगस्त को हो सकता है खास फैसला!
क्या करती है कंपनी?
पावर एंड इंस्ट्रूमेंटेशन (गुजरात) लिमिटेड (PIGL) एक प्रमुख इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी है. यह इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन (EPC) से लेकर पोस्ट-इंस्टॉलेशन मेंटेनेंस तक की पूरी सेवा देती है. कंपनी का अनुभव काफी व्यापक है. इसके अलावा कंपनी सबस्टेशन, पावर बैकअप सिस्टम, लाइटिंग सॉल्यूशन और अन्य इलेक्ट्रिकल/ELV काम में भी विशेषज्ञ है. यह इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और सरकारी ग्राहकों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण प्रोजेक्ट देने के लिए जानी जाती है.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 171.28 करोड़ रुपये की स्टैंडअलोन कुल आय दर्ज की. EBITDA 19.59 करोड़ रुपये रहा और नेट प्रॉफिट 11.75 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का मार्केट कैप 231 करोड़ रुपये से अधिक है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 400 करोड़ रुपये पर थी.
कैसा है शेयरों का हाल

- 12 अगस्त को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 132.80 रुपये था.
- शेयर अपने एक साल के हाई से 68 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
- जनवरी 2025 में शेयर 418 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था.
- पिछले 5 साल में इसने 1200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Adani, Paytm सहित इन 5 कंपनियों की दमदार वापसी, घाटे से मुनाफे में लौटी; शेयर पर रखें नजर

NSDL की आज खुलेगी कुंडली, एक दिन पहले 12% से ज्यादा टूटे थे शेयर, क्या आगे तेजी रहेगी बरकरार

ये कंपनियां शेयर बाजार से हो चुकी हैं डीलिस्ट, कभी दिया था 600% तक रिटर्न, चेक करें लिस्ट
