क्या आपको भी है PSU Mutual Funds की तलाश? इन 5 पर रख सकते हैं नजर; गवर्नमेंट कैपेक्स का मिल सकता है सीधा फायदा
सरकार के बढ़ते गवर्नमेंट कैपेक्स से PSU कंपनियां भारत की ग्रोथ स्टोरी के केंद्र में आ गई हैं. इसी वजह से PSU Mutual Funds निवेशकों के लिए बड़ा अवसर बनते जा रहे हैं. SBI PSU Fund, ICICI Pru PSU Equity Fund और Aditya Birla SL PSU Equity Fund जैसे फंड मजबूत AUM, आकर्षक CAGR और कम PE के साथ वैल्यूएशन के लिहाज से दिलचस्प नजर आ रहे हैं.
PSU Mutual Funds: भारत में लंबे समय तक PSU कंपनियों को केवल डिविडेंड देने वाली सुरक्षित कंपनियां माना जाता रहा है, लेकिन अब यह धारणा तेजी से बदल रही है. सरकारी कंपनियों ने अपने बैलेंस शीट सुधारे हैं, गैर जरूरी बिजनेस से बाहर निकली हैं और मुनाफे पर फोकस बढ़ाया है. इसके साथ ही गवर्नमेंट कैपेक्स में तेजी ने इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, पावर और एनर्जी सेक्टर में PSU कंपनियों को भारत की ग्रोथ स्टोरी के केंद्र में ला दिया है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उन 5 म्यूचुअल फंड्स के बारे में, जो PSU कंपनियों में निवेश करते हैं.
Invesco India PSU Equity Fund
equitymaster की रिपोर्ट के मुताबिक, Invesco India PSU Equity Fund का AUM करीब 14.49 अरब रुपये है और इसने पिछले 10 वर्षों में 18.28 फीसदी का CAGR दिया है, जो इसके बेंचमार्क 12.07 फीसदी से काफी ज्यादा है. यह फंड मुख्य रूप से SBI, Bharat Electronics, BPCL, Indian Bank और NTPC Green जैसी बड़ी सरकारी कंपनियों में निवेश करता है और इसका पोर्टफोलियो PE करीब 14.26 है, जो इसे वैल्यूएशन के लिहाज से आकर्षक बनाता है.
SBI PSU Fund
SBI PSU Fund का AUM करीब 58.17 अरब रुपये है और यह अपने एसेट्स का 80 फीसदी से अधिक हिस्सा PSU कंपनियों में निवेश करता है. पिछले 10 वर्षों में इसने 13.87 फीसदी का CAGR दिया है, जो इसके बेंचमार्क 12.07 फीसदी से बेहतर है. इसका पोर्टफोलियो मुख्य रूप से SBI, Bharat Electronics, NTPC, GAIL और Power Grid जैसे मजबूत PSU शेयरों से बना है और इसका औसत PE लगभग 12.39 है.
ICICI Pru PSU Equity Fund
ICICI Pru PSU Equity Fund का AUM करीब 19.03 अरब रुपये है और इसने पिछले 3 वर्षों में लगभग 29.89 फीसदी का CAGR दिया है. इसका पोर्टफोलियो 80 फीसदी से अधिक PSU शेयरों में निवेश है और इसका PE करीब 11.02 है, जो इसे वैल्यूएशन के मामले में काफी सस्ता दिखाता है. बेहतर सोर्टिनो और शार्प रेशियो के कारण यह फंड रिस्क एडजस्टेड रिटर्न के लिहाज से भी मजबूत माना जाता है.
Kotak BSE PSU Index Fund
Kotak BSE PSU Index Fund का AUM करीब 0.78 अरब रुपये है और यह BSE PSU Index को ट्रैक करता है, जिससे निवेशकों को पूरे PSU सेक्टर में एक साथ निवेश का मौका मिलता है. इसका एक्सपेंस रेशियो केवल 0.39 फीसदी है और इसका पोर्टफोलियो PE लगभग 12.04 है. यह फंड कम लागत में सरकारी कंपनियों की सामूहिक ग्रोथ में भागीदारी का अच्छा विकल्प बनता है.
Aditya Birla SL PSU Equity Fund
Aditya Birla SL PSU Equity Fund का AUM करीब 56.43 अरब रुपये है और इसने पिछले 5 वर्षों में 33.12 फीसदी का CAGR दिया है, जो इसके बेंचमार्क 30.56 फीसदी से बेहतर है. यह फंड मुख्य रूप से SBI, NTPC, Power Grid, GAIL और Bharat Electronics जैसी PSU कंपनियों में निवेश करता है और इसका पोर्टफोलियो PE करीब 11.58 है, जो इसे लॉन्ग टर्म निवेश के लिए आकर्षक बनाता है.
यह भी पढ़ें: 16 जनवरी को खरीदे ये 3 शेयर, एक हफ्ते में कमा सकते हैं मुनाफा! टेक्निकल एक्सपर्ट ने दी BUY कॉल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
HDFC Defence Fund के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव, Mazagon Dock, HAL सहित इन स्टॉक्स में घटी-बढ़ी हिस्सेदारी
एक साल में गिरावट, पांच साल में बंपर कमाई… जानिए कौन सा स्मॉल-कैप फंड बना निवेशकों का सुपरस्टार
5 हजार के SIP से बना 17.35 लाख का फंड! इस डिफेंस म्यूचुअल फंड से निवेशक मालामाल, 2026 बजट से मिल सकता है बूम
