₹10,000 की SIP से बना ₹1.36 करोड़ का फंड, इस इंफ्रा म्यूचुअल फंड ने किया कमाल; जानें कितने समय में हुआ जादू?
Canara Robeco Infrastructure Fund ने लंबी अवधि में SIP और लंपसम निवेश पर शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को मजबूत संपत्ति बनाने का मौका दिया है. 20 साल में 10,000 रुपये की मासिक SIP से 1.36 करोड़ रुपये और करीब 15.23 फीसदी का XIRR इस फंड के अनुशासित निवेश मॉडल की ताकत को दिखाता है.
Mutual Fund 10000 SIP turn Crore: Canara Robeco Infrastructure Fund ने लंबे समय तक निवेश करने वाले निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न देकर यह साबित किया है कि अनुशासित SIP और समय की ताकत कितना बड़ा असर डाल सकती है. फंड की शुरुआत से लेकर पिछले 20 वर्षों की अवधि में अगर किसी निवेशक ने हर महीने 10,000 रुपये की SIP की होती, तो आज उसकी निवेश राशि बढ़कर करीब 1.36 करोड़ रुपये हो गई होती. इस दौरान फंड ने लगभग 15.23 प्रतिशत का XIRR रिटर्न दिया है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर जैसे उतार-चढ़ाव वाले क्षेत्र में भी मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है.
अवधि के आधार पर रिटर्न!
अगर 15 साल की अवधि को देखा जाए, तो इसी 10,000 रुपये की मासिक SIP का मूल्य बढ़कर लगभग 73.63 लाख रुपये तक पहुंच गया होता. इस समयावधि में निवेशकों को करीब 17.04 फीसदी का XIRR मिला है. वहीं, पिछले 10 वर्षों में की गई SIP का मूल्य 33.41 लाख रुपये तक पहुंच गया, जिसमें रिटर्न और भी बेहतर रहा और XIRR करीब 19.46 फीसदी दर्ज किया गया. ये आंकड़े बताते हैं कि जैसे-जैसे निवेश की अवधि बढ़ती है, कंपाउंडिंग का असर और ज्यादा मजबूत होता जाता है.
लंपसम में भी दिखाया जलवा
सिर्फ SIP ही नहीं, बल्कि एकमुश्त निवेश के मामले में भी इस फंड ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर किसी निवेशक ने फंड की शुरुआत के समय 10,000 रुपये का लंपसम निवेश किया होता, तो 28 नवंबर 2025 तक उसकी वैल्यू बढ़कर 1,61,310 रुपये हो गई होती. इसकी तुलना में फंड के अतिरिक्त बेंचमार्क में किया गया समान निवेश करीब 1,24,925 रुपये तक ही पहुंच पाया, जिससे साफ है कि फंड ने लंबी अवधि में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस स्कीम का निवेश उद्देश्य इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों और इक्विटी से संबंधित साधनों में निवेश कर कैपिटल में बढ़ोतरी और नियमित इनकम अर्जित करना है. फंड का मुख्य बेंचमार्क BSE इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) है, जिससे इसके प्रदर्शन की तुलना की जाती है.
1000 करोड़ रुपये के करीब AUM
28 नवंबर 2025 तक Canara Robeco Infrastructure Fund का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM करीब 916.58 करोड़ रुपये रहा. रिटर्न के लिहाज से देखें तो फंड के रेगुलर प्लान- ग्रोथ ऑप्शन ने पिछले एक साल में 1.32 फीसदी, तीन साल में 24.29 फीसदी और पांच साल में 28.96 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है. इसी अवधि में BSE इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर TRI ने क्रमशः -4.58 फीसदी, 26.61 फीसदी और 32.39 फीसदी रिटर्न दिया, जबकि BSE सेंसेक्स TRI का प्रदर्शन 8.72 फीसदी, 12.15 फीसदी और 15.56 फीसदी रहा.
कब हुई थी फंड की शुरुआत?
फंड की शुरुआत 2 दिसंबर 2005 को हुई थी और तब से लेकर अब तक इसने निवेशकों को लगभग 14.91 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है. इसकी तुलना में अतिरिक्त बेंचमार्क BSE सेंसेक्स TRI का CAGR इसी अवधि में करीब 13.46 फीसदी रहा, जो दिखाता है कि फंड ने लंबे समय में बाजार से बेहतर रिटर्न देने की कोशिश की है.
फंड के बारे में
इस स्कीम का मैनेजमेंट अनुभवी फंड मैनेजमेंट टीम के हाथों में है. विशाल मिश्रा इस फंड के फंड मैनेजर हैं, जबकि इक्विटी निवेश से जुड़े फैसलों की जिम्मेदारी चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर श्रीदत्त भांडवलकर संभालते हैं. फंड की एसेट एलोकेशन रणनीति के तहत कुल संपत्ति का 80 से 100 फीसदी हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की इक्विटी और उससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाता है. इसके अलावा 0 से 20 फीसदी तक का निवेश डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में किया जा सकता है, जबकि REITs और InvITs में निवेश की सीमा 0 से 10 फीसदी तक रखी गई है.
ये भी पढ़ें- Parag Parikh Flexi Cap Fund ने पिछले महीने की किन लार्ज कैप शेयरों की खरीदारी, किससे किया एग्जिट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
क्या आपका भी है मिड-कैप म्यूचुअल फंड में 10 साल का SIP प्लान, शानदार मौका या बड़ा जोखिम? निवेश से पहले जानें पूरी तस्वीर
Parag Parikh Flexi Cap Fund ने पिछले महीने की किन लार्ज कैप शेयरों की खरीदारी, किससे किया एग्जिट
जब Nifty में तेजी आई… Mutual Funds ने बदली रणनीति, नवंबर में कैश होल्डिंग घटाई; बढ़ाया बाजार पर दांव
