6 महीने में 23% तक रिटर्न, डिफेंस सेक्टर में म्यूचुअल फंड्स का बूम; मात्र ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश
भारत का डिफेंस सेक्टर निवेशकों के लिए नई ऊंचाइयों पर है. HDFC Defence Fund, Motilal Oswal Defence Index Fund और Aditya Birla Sun Life Defence Fund जैसे फंड्स ने पिछले छह महीनों में 23 फीसदी तक रिटर्न दिया है. निवेशक अब पारंपरिक इक्विटी फंड्स से हटकर थीमैटिक डिफेंस फंड्स को निवेश का नया साधन मान रहे हैं.
Defence Mutual Funds: भारत का डिफेंस सेक्टर अब केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में ही नहीं बल्कि निवेश के लिहाज से भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है. पिछले छह महीनों में डिफेंस सेक्टर पर फोकस म्यूचुअल फंड्स ने 23 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. यह ग्रोथ “Make in India” और घरेलू डिफेंस प्रोडक्शन में तेजी से बढ़ते निवेश का नतीजा है. निवेशक अब पारंपरिक इक्विटी फंड्स की जगह थीमैटिक डिफेंस फंड्स की ओर रुख कर रहे हैं.
HDFC Defence Fund
डिफेंस सेक्टर में सबसे अच्छा प्रदर्शन HDFC Defence Fund ने किया है. इस फंड ने छह महीनों में 23.45 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का एयूएम 7024 करोड़ रुपये है और इसका 90 फीसदी पोर्टफोलियो डिफेंसऔर सहयोगी कंपनियों में निवेशित है. BEL, HAL और Solar Industries जैसी दिग्गज कंपनियों में इसका प्रमुख एक्सपोजर है. एक लाख रुपये का निवेश महज 2.4 साल में ढाई लाख रुपये से ज्यादा हो जाता.
Motilal Oswal Defence Index Fund
Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. इसने छह महीने में 23.24 फीसदी और एक साल में 21.91 फीसदी का रिटर्न दिया. यह एक पैसिव इंडेक्स फंड है जो Nifty India Defence Index को ट्रैक करता है. इसमें BEL, HAL, Solar Industries और Mazagaon Dock Shipbuilders जैसे शेयर शामिल हैं. कम खर्च और मजबूत ट्रैकिंग एक्यूरेसी इसकी बड़ी खासियत है.
Aditya Birla Sun Life Defence Index Fund
Aditya Birla Sun Life Nifty India Defence Index Fund ने भी 23.42 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह फंड उन निवेशकों के लिए सही है जो पैसिव निवेश पसंद करते हैं और लंबे समय के लिए स्थिर रिटर्न चाहते हैं. फंड का एयूएम 721 करोड़ रुपये है और यह HAL और BEL जैसे बड़े डिफेंस शेयरों में निवेश करता है.
ये भी पढ़ें- फिक्स्ड इनकम म्यूचुअल फंड्स में भारी निकासी, सितंबर में 1.02 लाख करोड़ का आउटफ्लो, जानें- क्या है वजह
Groww Defence ETF FoF
ETF आधारित Groww Nifty India Defence ETF FoF ने छह महीनों में 23.68 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसमें 100 फीसदी निवेश Groww Defence ETF में है. इसका खर्च रेशियो मात्र 0.21 फीसदी है और यह कम अवधि वाले निवेशकों के लिए भी आकर्षक विकल्प बन गया है. SIP के रूप में न्यूनतम 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.
Make in India से बढ़ा डिफेंस सेक्टर
भारत सरकार की “Make in India” नीति और डिफेंस सेक्टर में प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी बढ़ने से इस सेक्टर में निवेशकों का भरोसा तेजी से बढ़ा है. HAL, BEL, Bharat Forge, Mazagaon Dock और Solar Industries जैसी कंपनियां लगातार ऑर्डर बुक और प्रॉफिट में ग्रोथ दिखा रही हैं.