जिसका डर था वही हुआ, सिल्वर ETF 7% गिरा; मांग गिरने से CMP iNAV से भी नीचे; कई स्कीम पर असर

चांदी के ETF में हालिया गिरावट और प्रीमियम के खत्म होने से बाजार सामान्य स्थिति में आ रहा है.20 अक्टूबर को चांदी के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में 7 फीसदी तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह गिरावट ग्लोबल स्तर पर चांदी की कीमतों में कमी और फिजिकल सप्लाई में सुधार के कारण हुई.

सिल्वर ईटीएफ Image Credit: @Canva/Money9live

Silver ETFs fall: चांदी की कीमतों में पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त तेजी देखी गई थी. निवेशकों का उत्साह भी चरम पर था. लेकिन अब चांदी का बाजार थोड़ा ठंडा पड़ता दिख रहा है. 20 अक्टूबर को चांदी के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में 7 फीसदी तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह गिरावट ग्लोबल स्तर पर चांदी की कीमतों में कमी और फिजिकल सप्लाई में सुधार के कारण हुई.

चांदी की कीमतों में तेजी और फिर गिरावट

अक्टूबर की शुरुआत में चांदी की ग्लोबल कीमतें 40 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई थीं. ऐसा चांदी की शॉर्टेज की आशंका के कारण हुआ. इसके बाद कीमतें और बढ़ीं और बीच अक्टूबर में 50 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं. लेकिन पिछले हफ्ते के अंत में स्थिति बदली. ट्रेड टेंशन्स कम होने से चांदी की सेफ निवेश मांग कम हो गई. 17 अक्टूबर को अमेरिका में चांदी की कीमतें 6 फीसदी से ज्यादा गिर गईं और इसका असर भारत के बाजार पर भी पड़ा. सिल्वर में इस गिरावट का असर अब चांदी के ETF पर भी पड़ा.

चांदी के ETF में भारी गिरावट

लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, 20 अक्टूबर को चांदी के ETF में एक दिन में 7 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.

योजना का नाम (Scheme Name)1 दिन में गिरावट (%)1 हफ्ते में गिरावट (%)1 साल का रिटर्न (%)
Aditya Birla SL Silver ETF-6.97-7.0869.64
Axis Silver ETF-6.93-7.0669.49
Edelweiss Silver ETF-6.93-7.0569.11
Groww Silver ETF-6.89-7.04
HDFC Silver ETF-6.93-7.0568.62
ICICI Pru Silver ETF-6.96-7.0869.69
Kotak Silver ETF-6.95-7.0669.48
Mirae Asset Silver ETF-6.92-7.0469.49
Motilal Oswal Silver ETF-6.91-7.02
Nippon India Silver ETF-6.94-7.0669.12
SBI Silver ETF-6.93-7.0569.29
Tata Silver ETF-7.591.5764.89
UTI Silver ETF-6.94-7.1166.42
Zerodha Silver ETF-6.94-7.05
सोर्स: मनी कंट्रोल

iNAV के मुकाबले प्रीमियम खत्म

पिछले कुछ हफ्तों में चांदी के ETF अपने इंट्राडे नेट एसेट वैल्यू (iNAV) से 10-13 फीसदी ज्यादा कीमत पर ट्रेड कर रहे थे. इसका मतलब था कि निवेशक जरूरत से ज्यादा कीमत चुका रहे थे. लेकिन अब यह प्रीमियम खत्म हो गया है, जो बाजार के सामान्य होने का संकेत है.

21 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार:

इसका मतलब है कि अब ETF अपनी फेयर वैल्यू पर या उससे भी कम कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं. यह इस बात का संकेत है कि चांदी की मांग कम हो गई है.

म्यूचुअल फंड्स ने क्या किया?

जब चांदी के ETF iNAV से ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे, तब कई म्यूचुअल फंड्स जैसे कोटक, SBI, UTI, Groww, टाटा, ICICI प्रूडेंशियल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ और HDFC म्यूचुअल फंड ने अपने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स (FoFs) में लेनदेन रोक दिए थे. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कीमतें फेयर वैल्यू से बहुत ज्यादा थीं.

लेकिन अब जब फिजिकल शॉर्टेज कम हो गई है और प्रीमियम खत्म हो गया है, तो मार्केट मेकर्स ने नए ETF यूनिट्स बनाए. इससे कीमतों का असंतुलन कम हुआ. HDFC म्यूचुअल फंड ने अब अपने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में पूरी तरह से सब्सक्रिप्शन फिर से शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: हेल्थकेयर, फाइनेंस और ऑटो सेक्टर के इन शेयरों पर रखें नजर, मुहूर्त ट्रेडिंग वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल; जानें लिस्ट में कौन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.