लोग जमकर लगा रहे पैसा, फिर Tata Mutual Fund ने क्यों रोका Silver ETF FoF में नया निवेश? ये बताई वजह
Tata Mutual Fund ने अपने Silver ETF Fund of Fund में नए इन्वेस्टमेंट अस्थायी रूप से रोक दी है. टाटा की तरफ से यह फैसला ऐसे समय में किया गया है, जब तमाम निवेशक ETF के जरिये सिल्वर में निवेश कर रहे हैं. जानें क्यों फंड हाउस ने ये फैसला लिया और निवेशकों पर इसका क्या असर होगा.
Tata Mutual Fund ने सोमवार 13 अक्टूबर, 2025 को एक अहम फैसला लेते हुए अपने Tata Silver ETF Fund of Fund (FoF) में नए इन्वेस्टमेंट को अस्थायी रूप से रोक दिया है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने बताया कि यह रोक 14 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी. टाटा म्यूचुअल फंड का यह फैसला हैरान करने वाला है. क्योंकि, टाटा ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब तमाम निवेशक सिल्वर में निवेश के विकल्प तलाश रहे हैं.
क्यों रोका गया निवेश?
रिपोर्ट में बतााय गया है कि फंड हाउस ने इसकी वजह मौजूदा बाजार स्थितियों और घरेलू बाजार में फिजिकल सिल्वर की कमी को बताया है. टाटा म्यूचुअल फंड का कहना है कि फिलहाल भारतीय बाजार में चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर की तुलना में प्रीमियम पर ट्रेड कर रही हैं, जिससे स्कीम की वैल्यूएशन पर सीधा असर पड़ रहा है.
इन्वेस्टमेंट के कौन-कौन से ऑप्शन रहेंगे बंद
Tata MF के मुताबिक इस रोक के तहत लंप-सम इन्वेस्टमेंट, स्विच-इन, नई SIP और STP रजिस्ट्रेशन को फिलहाल रोक दिया गया है. हालांकि, पहले से चल रही SIP और STP जारी रहेंगी. वहीं, रेडेम्पशन, स्विच-आउट और Systematic Withdrawal Plan (SWP) को पहले की तरह जारी रखा जाएगा. फंड हाउस ने यह भी साफ किया कि यह रोक अस्थायी है और स्थिति सामान्य होने पर इसे हटाया जाएगा.
कई बड़ी AMC ने भी उठाया कदम
Tata Mutual Fund से पहले UTI Asset Management Company, SBI Mutual Fund और Kotak MF भी अपने Silver ETF FoF स्कीमों में नए इन्वेस्टमेंट पर रोक लगा दी है. इन सभी फंड हाउस ने मार्केट डिस्टॉर्शन और सिल्वर की कमी को ही कारण बताया था.
क्या है निवेशकों के लिए इसका मतलब?
विशेषज्ञों का मानना है कि फिजिकल सिल्वर की कमी और उच्च प्रीमियम की वजह से ETF को सटीक कीमत पर खरीदना मुश्किल हो रहा है. इसलिए फंड हाउस अस्थायी रूप से इनफ्लो रोक रहे हैं ताकि निवेशकों के हितों की रक्षा की जा सके.
निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मौजूदा SIPs, STPs और रिडेम्पशन ऑप्शन जारी रहेंगे. जैसे ही मार्केट में सिल्वर की सप्लाई सामान्य होगी, नई इन्वेस्टमेंट पर लगी रोक हटने की संभावना है.
कितना पहुंच गया चांदी का भाव?
दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों के सराफा बाजारों में स्पॉट सिल्वर का प्राइस 1.95 लाख से 2 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंचने की रिपोर्ट्स आई हैं. वहीं, MCX पर सोमवार को 5 दिसंबर को एक्सपायरी वाले सिल्वर के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स का रेट 1.54 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. चांदी के दाम में MCX पर सोमवार को 5.69 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सोमवार को चांदी का दाम 1.79 लाख रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ.