विदेशी ब्रोकरेजों का फेवरेट बना भारत, Mutual fund इंडस्ट्री में एंट्री करने की तैयारी में Jefferies; जानें क्या है रणनीति

जेफरीज फाइनेंशियल ग्रुप भारत की 900 अरब डॉलर की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी कर रही है. जेफरीज को भारत में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. HDFC बैंक, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे बड़े बैंकों के म्यूचुअल फंड हाउसेज का नेटवर्क पूरे देश में फैला है. इसके अलावा ब्लैकरॉक जैसी वैश्विक कंपनी भी एक बड़ा प्रतिद्वंद्वी है.

जेफरीज फाइनेंशियल ग्रुप Image Credit: Canva

Jefferies Financial Group: जेफरीज फाइनेंशियल ग्रुप भारत की 900 अरब डॉलर की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी कर रही है. यह भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में हिस्सा लेने की कोशिश में है, जहां कई ग्लोबल कंपनियां पहले से मौजूद हैं. जेफरीज ने मिलिंद बर्वे को सलाहकार बनाया है. यह पहले HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्रमुख थे.

वे कंपनी की रणनीति बनाने और रेगुलेटरी मंजूरी लेने में मदद करेंगे. भारत में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. महामारी के बाद से लोग सोने और प्रॉपर्टी की जगह फाइनेंशियल एसेट्स में निवेश कर रहे हैं. पिछले पांच सालों में म्यूचुअल फंड के कुल एसेट्स दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. हर महीने इक्विटी प्लान्स में करीब 3 अरब डॉलर का निवेश आ रहा है.

इनसे मिलेगी कॉम्पिटिशन

जेफरीज को भारत में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. HDFC बैंक, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे बड़े बैंकों के म्यूचुअल फंड हाउसेज का नेटवर्क पूरे देश में फैला है. इसके अलावा ब्लैकरॉक जैसी वैश्विक कंपनी भी एक बड़ा प्रतिद्वंद्वी है. इसमें मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ मिलकर फंड लॉन्च कर चुकी है. साथ ही ग्रो और जेरोधा जैसे फिनटेक प्लेटफॉर्म्स भी पारंपरिक कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं.

शेयर बाजार पिछले पांच सालों में हुआ दोगुना

भारत का शेयर बाजार पिछले पांच सालों में दोगुना से ज्यादा बढ़कर 5.1 ट्रिलियन डॉलर का हो गया है. इसमें लाखों रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है. हालांकि, पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन कुछ उभरते बाजारों से कमजोर रहा है. विदेशी निवेशक भी कमजोर कमाई और ऊंची वैल्यूएशन के कारण पीछे हट रहे हैं. फिर भी, अगर बाजार में बड़ी गिरावट आती है तो यह भारतीय निवेशकों के उत्साह की परीक्षा ले सकता है.

जेफरीज का बिजनेस चल रहा अच्छा

वैश्विक स्तर पर जेफरीज का बिजनेस अच्छा चल रहा है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 2.05 अरब डॉलर का रिकॉर्ड रेवेन्यू कमाया. यह पिछले साल से 22 फीसदी ज्यादा है. एसेट मैनेजमेंट से होने वाली कमाई लगभग तीन गुना बढ़ी है, जो कंपनी की इस क्षेत्र में बढ़ती महत्वाकांक्षा को दिखाता है.

ये भी पढ़े: अगले 12 महीनों में शेयर बाजार में आएगा डीप! Goldman Sachs के CEO ने दी चेतावनी, मार्केट में तबाही मचा देगा AI

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.