Mutual Funds में निवेश से पहले KYC चेक और अपडेट करना क्यों है जरूरी, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
Mutual Fund में निवेश से पहले KYC स्टेटस चेक और अपडेट करना बेहद जरूरी है. Validated KYC वाले निवेशक बिना किसी रुकावट के निवेश कर सकते हैं, जबकि Registered या On Hold/Rejected स्टेटस वाले निवेशकों को KYC अपडेट करना जरूरी है.
Mutual Fund में निवेश करना अब आम लोगों के लिए भी आसान और फायदेमंद हो गया है. लेकिन निवेश से पहले सबसे महत्वपूर्ण कदम है KYC (Know Your Customer) अपडेट करना. KYC अपडेट न होने पर आपका निवेश रुक सकता है या लेन-देन में परेशानी आ सकती है. यह सिर्फ एक फॉर्मलिटी नहीं है, बल्कि यह आपके निवेश को सुरक्षित और आसान बनाने का तरीका है. आज के डिजिटल दौर में, KYC validated होना अनिवार्य है, ताकि आप बिना किसी रुकावट के विभिन्न Mutual Funds में निवेश कर सकें और अपनी निवेश यात्रा को बिना किसी बाधा के जारी रख सकें.
KYC की जानकारी अपडेट करने और स्टेटस चेक करने से आप यह जान सकते हैं कि आपके दस्तावेज सही हैं या किसी सुधार की जरूरत है. इसके साथ ही, अगर आप नए Mutual Fund में निवेश करना चाहते हैं, तो यह जानकारी बेहद काम आती है.
KYC स्टेटस कैसे चेक करें?
आप किसी भी Mutual Fund कंपनी या RTA की वेबसाइट पर जाकर अपना KYC स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ अपना PAN नंबर डालना होगा. KYC स्टेटस चार तरह से दिख सकता है: Validated, Registered, On Hold, या Rejected.
जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
- जिस Mutual Fund या RTA में आपने निवेश किया है, उसकी वेबसाइट पर जाएं.
- KYC स्टेटस लिंक खोजें और अपना 10 अंकों का PAN नंबर डालें.
- Captcha को पूरा करें.
- आपका KYC स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा: Validated, Registered, On Hold, या Rejected.
KYC स्टेटस का मतलब और क्या करें?
KYC Validated: यदि आपका KYC validated है, तो आपको कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है. आप किसी भी Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं और लेन-देन कर सकते हैं.
KYC Registered: Registered KYC वाले निवेशक अपने मौजूदा निवेशों में आसानी से लेन-देन कर सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी नए Mutual Fund में निवेश करना चाहते हैं, तो KYC अपडेट करना जरूरी है.आप PAN और Aadhaar का उपयोग करके XML, DigiLocker या mAadhaar से eKYC मॉडिफिकेशन कर सकते हैं.
KYC On Hold/Rejected: अगर आपका KYC on hold या rejected है, तो Mutual Fund/RTA वेबसाइट पर इसका कारण दिखाई देगा. यह हो सकता है क्योंकि आपका मोबाइल नंबर या ईमेल वेरिफाइड नहीं है, PAN Aadhaar से लिंक नहीं है या KYC डॉक्यूमेंट में कोई कमी है.
AMFI के जरिए eKYC अपडेट करना
आप AMFI (Association of Mutual Funds in India) की वेबसाइट पर जाकर 43 AMCs जैसे HDFC Mutual Fund, ICICI Prudential, Kotak Mahindra, Mirae Asset के eKYC मोडिफिकेशन पेज पर जा सकते हैं. यहां से आप आवश्यक बदलाव कर सकते हैं और KYC स्टेटस अपडेट कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ला रही IPO, अमेरिकी बाजार में है मजबूत पकड़; सब्सक्रिप्शन से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार