100 रुपये से शुरू करें Nifty 50 में निवेश, Zerodha ने लॉन्च किया दो नए Index Fund का NFO
Zerodha फंड हाउस ने दो नए Index Fund लॉन्च किए हैं, जिसमें Zerodha Nifty 50 ETF और Zerodha Nifty 50 Index Fund शामिल है. Nifty 50 TRI को ट्रैक करने वाले ये ओपन-एंडेड फंड्स निवेशकों को भारत की 50 सबसे बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी का अवसर देंगे. ETF में न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये और Index Fund में केवल 100 रुपये से संभव है.
Nifty 50 investment: Zerodha फंड हाउस ने शुक्रवार को दो नए पैसिव फंड स्कीमों, Zerodha Nifty 50 ETF और Zerodha Nifty 50 Index Fund की लॉन्च की घोषणा की है. ये दोनों ही ओपन-एंडेड स्कीमें Nifty 50 Index- Total Return Index (TRI) को ट्रैक करेंगी. इसके साथ ही, देश के सबसे बड़े रिटेल ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ा फंड हाउस इंडेक्स फंड के बढ़ते बाजार में एक नए विकल्प के तौर पर उतरा है.
कब होगा लॉन्च
इंडेक्स फंड में यूनिटों का अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को किया जाएगा और यह 17 अक्टूबर से लगातार सब्सक्रिप्शन के लिए फिर से खुलेगा. वहीं, ETF को 20 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जाएगा. Zerodha Nifty 50 ETF में न्यूनतम 1,000 रुपये और उसके गुणांकों में निवेश किया जा सकता है. वहीं Zerodha Nifty 50 Index Fund में न्यूनतम निवेश सिर्फ 100 रुपये है और उसके बाद ‘कोई भी राशि’ निवेश की जा सकती है. यह फीचर छोटे निवेशकों के लिए विशेष रूप से आकर्षक हो सकता है.
50 सबसे बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी
इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए Zerodha फंड हाउस के CEO विशाल जैन ने कहा कि, Nifty 50 सिर्फ एक Index से कहीं अधिक है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बैरोमीटर का काम करता है. हमारे बाजार में सबसे अधिक ट्रैक और ट्रेड किए जाने वाले इस बेंचमार्क के साथ, यह देश की विकास की गति का प्रतिनिधित्व करता है.
इस फंड के साथ, हम निवेशकों को एक सीधा अवसर दे रहे हैं कि वे अपने पोर्टफोलियो को कुछ ऐसे साधन के साथ जोड़ सकें जिसे भारत की आर्थिक कहानी की धड़कन माना जा सकता है. यह भारत को आगे बढ़ा रही 50 सबसे बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी रखने का एक सरल और कम लागत वाला तरीका है.
निवेशकों के लिए जोखिम और सलाह
फंड हाउस ने स्पष्ट किया है कि ये फंड उन निवेशकों के लिए डिजाइन किए गए हैं जो समझते हैं कि रिटर्न दिन-प्रतिदिन बदल सकते हैं. इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण इन स्कीमों में वॉलेटिलिटी होती है. इसलिए, ये लंबी अवधि के नजरिए वाले निवेशकों के लिए उपयुक्त हैं, जो शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव को झेल सकते हैं और बाजार की हलचल के दौरान कमिटेड रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 1 रुपये से सस्ता शेयर सोमवार को बनेगा सुर्खियों का सितारा, इस एग्री स्टॉक पर रखें खास नजर; 1 साल में 1344% रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.