Mutual Fund के पैसे से कर सकेंगे तुरंत ग्रॉसरी और रोजमर्रा की शॉपिंग, Bajaj Finserv MF का ‘पे विद म्यूचुअल फंड’ लॉन्च

Bajaj Finserv AMC: बजाज फिनसर्व एएमसी ने अपने नए इनोवेशन, 'पे विद म्यूचुअल फंड' के साथ इसे साकार कर दिया है. यह एक अनूठा फीचर है जो निवेश को रोजमर्रा के डिजिटल पेमेंट्स के साथ सहजता से इंटीग्रेटेड करता है. 'म्यूचुअल फंड से पेमेंट' के साथ, निवेशक अब दोनों ही दुनिया का सबसे अच्छा लाभ उठा सकते हैं.

पे विद म्यूचुअल फंड, बजाज फिनसर्व एएमसी ने शुरू की नई सुविधा. Image Credit: AI

Bajaj Finserv AMC: कल्पना कीजिए कि आप अपने म्यूचुअल फंड निवेश से अपनी कॉफी, किराने का सामान या कैब का पेमेंट कर रहे हैं. बजाज फिनसर्व एएमसी ने अपने नए इनोवेशन, ‘पे विद म्यूचुअल फंड’ के साथ इसे साकार कर दिया है. यह एक अनूठा फीचर है जो निवेश को रोजमर्रा के डिजिटल पेमेंट्स के साथ सहजता से इंटीग्रेटेड करता है. अपने इनोवेशन फर्स्ट एप्रोच पर कायम रहते हुए, बजाज फिनसर्व एएमसी ने यह नई सुविधा शुरू की है जो निवेशकों को अपने म्यूचुअल फंड निवेश का उपयोग करके UPI भुगतान करने की अनुमति देती है.

रोजमर्रा के खर्चों के लिए तुरंत उपलब्ध

‘म्यूचुअल फंड से पेमेंट’ के साथ, निवेशक अब दोनों ही दुनिया का सबसे अच्छा लाभ उठा सकते हैं. उनका पैसा पारंपरिक बचत खाते की तुलना में लिक्विड फंड में बेहतर रिटर्न देता है, और रोजमर्रा के खर्चों के लिए तुरंत उपलब्ध होता है. रिडेम्पशन लिमिट इंस्टा रिडेम्पशन सुविधा के अनुरूप है, जो निवेशकों को 50,000 रुपये या उनके निवेश का 90 फीसदी तक, जो भी कम हो – तुरंत रिडीम करने की अनुमति देती है. मतलब कोई भी निवेश मैक्सिमम 50 हजार रुपये या अपने निवेश का 90 फीसदी तक, जो भी कम हो उसका इस्तेमाल भुगतान के लिए कर सकेंगे.

कैसे काम करेगी ये सुविधा?

बजाज फिनसर्व एएमसी, क्यूरी मनी के सहयोग से यह इनोवेशन पेश कर रही है. क्यूरी मनी एक लीडिंग फिनटेक प्लेटफॉर्म है, जो निवेशक के म्यूचुअल फंड खाते से सीधे उनके यूपीआई खाते में एक सहज लेनदेन प्रक्रिया की सुविधा प्रदान करता है. सिर्फ एक क्यूआर कोड स्कैन करके और भुगतान को मंजूरी देकर, रिडेम्पशन अनुरोध ऑटोमैटिर रूप से बैकग्राउंड में ट्रिगर हो जाता है.

यह सुनिश्चित करता है कि निवेशक बिना किसी रुकावट के अपने रोजाना के लेनदेन के लिए यूपीआई का उपयोग जारी रख सकें. यह सुविधा सुविधा, ऑटोमेशन और ट्रांसपरेंसी को सहजता से जोड़ती है, जिससे पूरी प्रक्रिया निवेशक के लिए आसान हो जाती है.

इस लॉन्च के साथ, बजाज फिनसर्व एएमसी निवेशकों के अपने पैसे के साथ व्यवहार करने के तरीके को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है और म्यूचुअल फंड को एक लॉन्ग टर्म बचत उपकरण से एक रोजमर्रा के वित्तीय साथी में बदल रहा है.

रोजमर्रा की जरूरतों के तक तुरंत एक्सेस

बजाज फिनसर्व एएमसी के प्रबंध निदेशक गणेश मोहन ने कहा, ‘इनोवेशन हमेशा से हमारी यात्रा का केंद्र रहा है. इस लॉन्च के साथ, हम म्यूचुअल फंड निवेश में सरलता और सुविधा को नए सिरे से परिभाषित करने की दिशा में एक साहसिक कदम उठा रहे हैं. यह UPI-लिंक्ड सुविधा निवेशकों को अपने पैसे को एक्टिव रूप से बढ़ाने के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरतों के तक तुरंत एक्सेस बनाए रखने में सक्षम बनाती है.’

फिनसर्व एएमसी का साइज

जून 2023 में अपनी पहली योजना के शुभारंभ के बाद से, बजाज फिनसर्व एएमसी का साइज और दायरा दोनों ही बढ़ा है और इसका कुल AUM 28,814.16 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2025 तक) है. यह फंड अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट ऑफर करता है और वर्तमान में इसमें 17 एक्टिव स्कीम्स (8 इक्विटी, 5 डेट और 4 हाइब्रिड) के साथ-साथ 5 पैसिव स्कीम्स भी हैं.

यह भी पढ़ें: गिरते बाजार में तूफानी तेजी से भागा ये स्टॉक, कीमत 10 रुपये से कम, जानें- क्यों आया उछाल

Latest Stories