Zerodha ने लॉन्च किया बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड, जानें- कब तक खुलेगा रहेगा NFO और किसके लिए है बेस्ट

Zerodha new Index Fund: यह फंड लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो अलग-अलग स्टॉक चुनने की आवश्यकता के बिना भारत की सबसे बड़ी और सबसे अधिक लिक्विडिटी वाली कंपनियों की ग्रोथ में भाग लेना चाहते हैं. स्कीम बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स के प्रदर्शन को रेप्लिकेट्स और ट्रैक करती है.

जेरोधा बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड. Image Credit: Money9live

Zerodha new Index Fund: जेरोधा फंड हाउस ने जेरोधा बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जो एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. यह बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स के प्रदर्शन को रेप्लिकेट्स और ट्रैक करती है. न्यू फंड ऑफर (NFO) 20 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 3 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा. यूनिट्स 6 नवंबर 2025 को अलॉट किए जाएंगे. यह स्कीम 10 नवंबर 2025 से चालू सब्सक्रिप्शन के लिए फिर से खुल जाएगी.

कहां करेगा निवेश?

यह फंड इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करेगा, जो भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित शेयर बाजार इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स के स्ट्रक्चर को प्रतिबिंबित करता है. सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड 30 सबसे बड़ी और वित्तीय रूप से सबसे स्थिर कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है, जो बैंकिंग, एनर्जी, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यूमर गुड्स जैसे सेक्टर्स को कवर करता है.

डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो

जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, ‘ बीएसई सेंसेक्स प्रमुख सेक्टर्स में भारत की लीडिंग कंपनियों के प्रदर्शन को दर्शाता है. इस इंडेक्स की यात्रा कई महत्वपूर्ण पड़ावों तक फैली हुई है. इस फंड के साथ हम निवेशकों को भारत की लीडिंग कंपनियों में निवेश करने और एक डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने का एक आसान तरीका प्रदान कर रहे हैं.

किसके लिए किया गया है डिजाइन?

यह फंड लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो अलग-अलग स्टॉक चुनने की आवश्यकता के बिना भारत की सबसे बड़ी और सबसे अधिक लिक्विडिटी वाली कंपनियों की ग्रोथ में भाग लेना चाहते हैं. इंडेक्स फंड अपनी लो कॉस्ट स्ट्रक्चर, ट्रांसपेरेंसी और डायर्विसिफिकेशन के कारण रिटेल निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए हैं.

जेरोधा बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड – एनएफओ डिटेल्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.