Zerodha ने लॉन्च किया बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड, जानें- कब तक खुलेगा रहेगा NFO और किसके लिए है बेस्ट
Zerodha new Index Fund: यह फंड लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो अलग-अलग स्टॉक चुनने की आवश्यकता के बिना भारत की सबसे बड़ी और सबसे अधिक लिक्विडिटी वाली कंपनियों की ग्रोथ में भाग लेना चाहते हैं. स्कीम बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स के प्रदर्शन को रेप्लिकेट्स और ट्रैक करती है.

Zerodha new Index Fund: जेरोधा फंड हाउस ने जेरोधा बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जो एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. यह बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स के प्रदर्शन को रेप्लिकेट्स और ट्रैक करती है. न्यू फंड ऑफर (NFO) 20 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 3 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा. यूनिट्स 6 नवंबर 2025 को अलॉट किए जाएंगे. यह स्कीम 10 नवंबर 2025 से चालू सब्सक्रिप्शन के लिए फिर से खुल जाएगी.
कहां करेगा निवेश?
यह फंड इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करेगा, जो भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित शेयर बाजार इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स के स्ट्रक्चर को प्रतिबिंबित करता है. सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड 30 सबसे बड़ी और वित्तीय रूप से सबसे स्थिर कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है, जो बैंकिंग, एनर्जी, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यूमर गुड्स जैसे सेक्टर्स को कवर करता है.
डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो
जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, ‘ बीएसई सेंसेक्स प्रमुख सेक्टर्स में भारत की लीडिंग कंपनियों के प्रदर्शन को दर्शाता है. इस इंडेक्स की यात्रा कई महत्वपूर्ण पड़ावों तक फैली हुई है. इस फंड के साथ हम निवेशकों को भारत की लीडिंग कंपनियों में निवेश करने और एक डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने का एक आसान तरीका प्रदान कर रहे हैं.
किसके लिए किया गया है डिजाइन?
यह फंड लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो अलग-अलग स्टॉक चुनने की आवश्यकता के बिना भारत की सबसे बड़ी और सबसे अधिक लिक्विडिटी वाली कंपनियों की ग्रोथ में भाग लेना चाहते हैं. इंडेक्स फंड अपनी लो कॉस्ट स्ट्रक्चर, ट्रांसपेरेंसी और डायर्विसिफिकेशन के कारण रिटेल निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए हैं.
जेरोधा बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड – एनएफओ डिटेल्स
- बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स की रेप्लिकेटिंग/ट्रैकिंग करने वाली ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम.
- बेंचमार्क: बीएसई सेंसेक्स टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI).
- एनएफओ अवधि: 20 अक्टूबर 2025 – 3 नवंबर 2025.
- अलॉटमेंट की तारीख: 6 नवंबर 2025.
- चालू सब्सक्रिप्शन के लिए फिर से खुलने की तारीख: 10 नवंबर 2025.
- निवेश उद्देश्य: ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन, बीएसई सेंसेक्स के प्रदर्शन के अनुरूप रिटर्न जेनरेट.
- पोर्टफोलियो स्ट्रक्टर: बीएसई की 30 सबसे बड़ी और सबसे वित्तीय रूप से मजबूत कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज.
- मिनिमम निवेश: प्लेटफार्म गाइडलाइंस के अनुसार.
- फंड हाउस: जेरोधा फाड हाउस (जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड और स्मॉलकेस टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड का एक ज्वाइंट वेंचर).
- फंड मैनेजर: जेरोधा फंड हाउस टीम.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

जिसका डर था वही हुआ, सिल्वर ETF 7% गिरा; मांग गिरने से CMP iNAV से भी नीचे; कई स्कीम पर असर

पिछली दिवाली से इस दिवाली, 522 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 407 ने दिया मुनाफा, 11 ने पार किया 35% रिटर्न का आंकड़ा; देखें लिस्ट

NFO में 1500 करोड़ जुटाने के बाद फिर खुला Jio Black Rock Flexi Cap Fund, जानें किसे करना चाहिए निवेश?
