5 साल में 26000% रिटर्न, अब 232% का मुनाफा; मजबूत है फंडामेंटल, इस ग्लास कंपनी के शेयर पर रखें नजर

Sejal Glass Ltd ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 26 हजार फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. Q2FY26 में कंपनी का मुनाफा 232 फीसदी YoY बढ़कर 8.12 करोड़ रुपए हो गया है. राजस्व 104 करोड़ रुपए पहुंचा, जो Q1FY26 के 77.2 करोड़ रुपए से 35 फीसदी अधिक है. EPS इस तिमाही में 7.95 रुपए रहा. ROCE 13.5 फीसदी और ROE 32.5 फीसदी है.

Sejal Glass Ltd ने पिछले पांच सालों में शानदार रिटर्न दिया है. Image Credit: CANVA

Sejal Glass Ltd ने अपने निवेशकों को पिछले पांच सालों में शानदार रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी का शेयर करीब 26 हजार फीसदी बढ़ चुका है. यह निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ है. कंपनी की मजबूत वित्तीय ग्रोथ और लगातार प्रॉफिट जनरेशन इसके पीछे प्रमुख कारण हैं. हाल ही में जारी Q2FY26 के नतीजों में भी कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है. रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में बढ़ोतरी हुई है, जिससे शेयर सोमवार को पांच फीसदी के अपर सर्किट तक पहुंच गया है. अगर निवेशक शेयर को दाव लगाते हैं, तो यह उनके फायदे का सौदा हो सकता है.

Q2FY26 में जबरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ

कंपनी ने Q2FY26 में 232 फीसदी YoY मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि के 2.44 करोड़ रुपए से बढ़कर 8.12 करोड़ रुपए हो गया है. QoQ आधार पर भी मुनाफा 84 फीसदी बढ़ा है. Q1FY26 में मुनाफा 4.41 करोड़ रुपए था. EPS इस तिमाही में 7.95 रुपए रहा, जबकि पिछले क्वार्टर में यह 4.33 रुपए था. इस प्रदर्शन ने निवेशकों के विश्वास को और मजबूत किया है.

रेवेन्यू में भी मजबूत ग्रोथ

Sejal Glass Ltd का रेवेन्यू 69 फीसदी YoY बढ़कर 104 करोड़ रुपए हो गया है. Q1FY26 में यह 77.2 करोड़ रुपए था, जो QoQ आधार पर 35 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाती है. कंपनी के मजबूत सेल्स नेटवर्क और विविध ग्लास प्रोडक्ट की मांग ने इस ग्रोथ में योगदान दिया है. कंपनी के प्रमुख उत्पाद Insulating Glass से रेवेन्यू का अधिकांश हिस्सा आता है.

कैसा है कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन

सोमवार को कंपनी के शेयर ने पांच फीसदी का अपर सर्किट लगने से 813 रुपए पर पहुंचा. इसका पिछला बंद भाव 774.70 रुपए था. कंपनी का मार्केट कैप 821 करोड़ रुपए है. शेयर का हाई 852 रुपए और लो 314 रुपए दर्ज किया गया है.

Sejal Glass Ltd का ROCE 13.5 फीसदी और ROE 32.5 फीसदी है. PEG रेशियो 0.56 पर है, जो दिखाता है कि शेयर अपने ग्रोथ की संभावनाओं के मुकाबले अभी भी सस्ता हो सकता है. पिछले पांच सालों में कंपनी ने लाभ में लगातार मजबूत प्रदर्शन दिखाया है, और तीन सालों में औसत ROE 35.3 फीसदी रहा है.

ये भी पढ़ें- रिलायंस के शेयर फिर से मचाएंगे धमाल, नुवामा ने दिया जोरदार टारगेट, जानें- स्टॉक पर क्यों लगाना चाहिए दांव

कंपनी प्रोफाइल और प्रोडक्ट

Sejal Glass Ltd, Sejal ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है, जिसकी स्थापना 1998 में हुई थी. कंपनी लेमिनेटेड, इन्सुलेटिंग और डेकोरेटिव ग्लास के मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स में एक्सपर्टिज है. कंपनी के पास फ्लोट ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और Sejal Encasa नाम से रिटेल शोरूम भी हैं. प्रमुख उत्पाद Insulating Glass हैं, जो रेवेन्यू का मुख्य हिस्सा बनाते हैं. कंपनी ने लगातार निवेशकों के लिए स्थिर और आकर्षक रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.