रिलायंस के शेयर फिर से मचाएंगे धमाल, नुवामा ने दिया जोरदार टारगेट, जानें- स्टॉक पर क्यों लगाना चाहिए दांव
RIL Share Price Target: रिलायंस के शेयर की कीमत 1473 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई. पिछले बंद भाव के मुकाबले रिलायंस के शेयर में 3 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज काफी बुलिश नजर आ रहा है और खासतौर पर ब्रोकरेज हाउस के फोकस में न्यू एनर्जी बिजनेस है.

RIL Share Price Target: दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद दिवाली 2025 की सुबह के शुरुआती सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई. रिलायंस के शेयर की कीमत 1473 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई. पिछले बंद भाव के मुकाबले रिलायंस के शेयर में 3 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज काफी बुलिश नजर आ रहा है और खासतौर पर ब्रोकरेज हाउस के फोकस में न्यू एनर्जी बिजनेस है, जो अभी शुरू नहीं हुआ है. आने वाले समय में रिलायंस इंडस्ट्रीजके शेयर की कीमत में कितनी तेजी आएगी, आइए जान लेते हैं.
ग्रोथ के तीन बड़े फैक्टर्स
न्यू एनर्जी: न्यू एनर्जी इकोसिस्टम में तेजी आ रही है, जिसके साथ अगले महीने से सेल फैसिलिटी शुरू हो रही है. 10GW मॉड्यूल/सेल वित्त वर्ष 27 के कंसोलिडेशन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में लगभग 6 फीसदी की वृद्धि कर सकते हैं. PS-से-मॉड्यूल वैल्यू चेन 40GWh BESS, 3GW इलेक्ट्रोलाइजर वित्त वर्ष 28 से योगदान देंगे.
RTC पावर प्लांट: RTC पावर प्लांट (वित्त वर्ष 27 की पहली छमाही). कच्छ में 3MTPA GH2 उत्पादन (वैश्विक H2 मांग का 3%) के लिए तैयार. इसकी कैप्टिव पावर लागत 25 फीसदी कम हो सकती है, जिससे PAT में लगभग 6 फीसदी की वृद्धि हो सकती है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: सभी डेटा सेंटर निवेश RI के माध्यम से होंगे. AI सॉल्यूशन के लिए मेटा के साथ ज्वाइंट वेंचर हुआ है. इसके अलावा FMCG ब्रांड बिल्डिंग/फूड पर कंपनी फोकस कर रही है.
आउटलुक और टारगेट प्राइस
न्यू एनर्जी अपना शेप ले रही है. 1.19 ट्रिलियन रुपये (सालाना आधार पर 2% से अधिक) का मामूली नेट डेट WACC को नियंत्रण में रखता है. GRM में USD10+/bbl के लिए हमारा गोल्डेन रिफाइनिंग युग सिद्धांत बरकरार है. न्यू एनर्जी रोलआउट न केवल PAT में 50% जोड़ेगा, बल्कि 2035 तक नेट जीरो-कार्बन लक्ष्य को देखते हुए O2C सहित वैल्यूएशन को भी री-रेट करेगा. हम FY26E/27E EPS में 1%/1% की कटौती कर रहे हैं और वैल्यूशन को FY28 तक आगे बढ़ा रहे हैं. साथ ही स्टॉक पर 1769 रुपये के टारगेट के साथ ‘बाय’ कॉल को बरकरार रख रहे हैं. ये टारगेट 12 महीने के लिए है.
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26) के लिए कर (PAT) के बाद कंसोलिडेशन में 15.9 फीसदी की साल-दर-साल (YoY) ग्रोथ के साथ 22,146 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की. पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का PAT 19,101 करोड़ रुपये था.
नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू
हालांकि, नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 16,563 करोड़ रुपये से 9.7 प्रतिशत YoY बढ़कर 18,165 करोड़ रुपये हो गया. टैक्स के बाद प्रॉफिट, सब्सिडियरी और ज्वाइंट वेंचर के लाभ का हिस्सा 14.3 फीसदी YoY बढ़कर Q2FY26 में 22,092 करोड़ रुपये हो गया, जो Q2FY25 में 19,323 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशनल ग्रॉस रेवेन्यू 2,83,548 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में दर्ज 2,58,027 करोड़ रुपये से 9.9 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Waaree Energies का शेयर उछलेगा 600 रुपये! ब्रोकरेज ने गिना दिए तेजी के कई फैक्टर्स; जानें- टारगेट प्राइस

Apple का एक और कारनामा, 4 लाख करोड़ के पास पहुंचा मार्केट कैप, iPhone 17 ने दिया बूस्ट

Diwali Muhurat Trading: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में, मुहूर्त ट्रेडिंग में रॉकेट बने ये स्टॉक्स, इन शेयरों में गिरावट
