पिछली दिवाली से इस दिवाली, 522 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 407 ने दिया मुनाफा, 11 ने पार किया 35% रिटर्न का आंकड़ा; देखें लिस्ट
पिछले एक साल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को शानदार मौका दिया है. खासकर टेक्नोलॉजी और अंतरराष्ट्रीय फंड्स ने 35% से 70% तक का रिटर्न दिया. अगर आप इस दिवाली निवेश की योजना बना रहे हैं, तो इन फंड्स पर नजर रखें.

Mutual Funds: पिछली दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को मनाई गई थी. तब से लेकर इस दिवाली तक इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है. कुल 522 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में से 407 ने इस दौरान पॉजिटिव रिटर्न दिया. इनमें से कुछ फंड्स ने तो 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए, उन टॉप 08 फंड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिन्होंने 35 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया.
Mirae Asset NYSE FANG+ETF FoF
यह फंड इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसने पिछले साल की दिवाली से अब तक 70.15% का रिटर्न दिया है. यानी अगर आपने इस फंड में पैसा लगाया होता, तो आपका पैसा बहुत तेजी से बढ़ा होता. यह एक अंतरराष्ट्रीय फंड है, जो विदेशी कंपनियों, खासकर टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी कंपनियों में निवेश करता है.
Invesco India – Invesco Global Consumer Trends FoF
यह फंड दूसरे नंबर पर है. इसने 49.74% का रिटर्न दिया. यह फंड भी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में निवेश करता है, जो उपभोक्ता उत्पादों और सेवाओं से जुड़ी हैं. अगर आपने इसमें पैसा लगाया होता, तो आपका निवेश लगभग डेढ़ गुना बढ़ गया होता.
मिरे असेट S&P 500 टॉप 50 ETF FoF
मिरे असेट का यह फंड तीसरे स्थान पर है. इसने 48.59% का रिटर्न दिया. यह फंड अमेरिका की टॉप 50 कंपनियों में निवेश करता है, जो S&P 500 इंडेक्स का हिस्सा हैं. यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो विदेशी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं.
मिरे असेट ग्लोबल X आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस & टेक्नोलॉजी ETF FoF
मिरे असेट का यह एक और शानदार फंड है, जिसने 43.90% का रिटर्न दिया. यह फंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों में निवेश करता है. आजकल AI का चलन बढ़ रहा है, और इस फंड ने इसका फायदा उठाया.
Nippon India Taiwan Equity Fund
यह एक अंतरराष्ट्रीय फंड है, जो ताइवान की कंपनियों में निवेश करता है. इसने 41.66% का रिटर्न दिया. ताइवान की टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां इस फंड का मुख्य आधार हैं.
मोतीलाल ओसवाल नास्डैक 100 FoF
यह फंड अमेरिका के नास्डैक 100 इंडेक्स में निवेश करता है, जिसमें टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से जुड़ी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इसने 40.34% का रिटर्न दिया. यह उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो विदेशी टेक कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं.
मिरे असेट हांग सेंग TECH ETF FoF
यह फंड हांगकांग की टेक्नोलॉजी कंपनियों में निवेश करता है. इसने 39.85% का रिटर्न दिया. अगर आप एशियाई टेक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं, तो यह फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
ICICI प्रू स्ट्रैटेजिक मेटल एंड एनर्जी इक्विटी FoF
यह फंड धातु और ऊर्जा से जुड़ी कंपनियों में निवेश करता है. इसने 38.10% का रिटर्न दिया. अगर आप ऊर्जा और धातु क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं, तो यह फंड आपके लिए उपयोगी हो सकता है.
पिछली दिवाली से इस दिवाली तक इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है. खासकर अंतरराष्ट्रीय फंड्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इनमें टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक वाहन, और खनन जैसे क्षेत्रों पर ध्यान देने वाले फंड्स शामिल हैं. मिरे असेट के कई फंड्स ने इस लिस्ट में जगह बनाई, जो दिखाता है कि उनकी रणनीति काफी सफल रही.
डेटा सोर्स: ACE MF, ET, Groww
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

NFO में 1500 करोड़ जुटाने के बाद फिर खुला Jio Black Rock Flexi Cap Fund, जानें किसे करना चाहिए निवेश?

Silver FoF Hold: लोग पैसे देने को तैयार, फिर म्यूचुअल फंड्स ने क्यों रोका इन्वेस्टमेंट, हैरान कर देगी वजह

Mutual Fund के पैसे से कर सकेंगे तुरंत ग्रॉसरी और रोजमर्रा की शॉपिंग, Bajaj Finserv MF का ‘पे विद म्यूचुअल फंड’ लॉन्च
