PM मोदी ने INS विक्रांत पर नौसेना के साथ धूमधाम से मनाई दिवाली, कहा- विक्रांत ने पाक को घुटने टेकवाया
दीवाली के मौके पर पीएम ने जवानों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "आप सभी की सुरक्षा में ही हमारा देश सुरक्षित है. आपकी बहादुरी के आगे दुश्मन कांपते हैं. दीवाली की रोशनी आपकी वीरता को और निखार देगी." नौसैनिकों ने पीएम का जोरदार स्वागत किया. जहाज पर दीवाली की सजावट की गई थी. जवानों ने मिठाइयां बांटीं और दीये जलाए.

PM Modi Diwali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी परंपरा को बरकरार रखा. उन्होंने दिवाली का त्योहार भारतीय नौसेना के बहादुर जवानों के साथ मनाया. इस बार वे गोवा के तट और कर्नाटक के करवार के पास INS विक्रांत विमानवाहक जहाज पर पहुंचे. INS विक्रांत भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक जहाज है. यह हमारी नौसेना की ताकत का प्रतीक है.
पीएम मोदी ने जहाज पर सैकड़ों नौसैनिकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस पवित्र दिवाली को आप बहादुर जवानों के साथ मना रहा हूं. आज का यह दिन मेरे लिए बहुत खास है.” उन्होंने चारों तरफ नजारा देखते हुए कहा, “यह दृश्य जिंदगी भर याद रहेगा. एक तरफ अनंत समुद्र फैला हुआ है. दूसरी तरफ मां भारत के वीर सैनिकों की अपार ताकत. एक तरफ अथाह क्षितिज और नीला आसमान. दूसरी तरफ यह विशाल INS विक्रांत जहाज, जो अनंत शक्ति का प्रतीक है.”
INS विक्रांत ने पाकिस्तान को रुलाया
पीएम मोदी ने INS विक्रांत की तारीफ की. उन्होंने कहा, “यह जहाज हमारी सेना की क्षमता को दिखाता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. कुछ ही दिनों में पाकिस्तान को नींद नहीं आई.” 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. यह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भयानक आतंकी हमले का बदला था. हमारी सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के अंदर कई आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. पीएम ने कहा, “थलसेना, वायुसेना और नौसेना के बीच जबरदस्त तालमेल हुआ. इस समन्वय ने पाकिस्तान को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया. यह हमारी एकता और ताकत का प्रमाण है.”
भारत की मेहनत का प्रतीक
पीएम मोदी ने INS विक्रांत को सिर्फ युद्धपोत नहीं बताया. उन्होंने कहा, “यह 21वीं सदी के भारत की कड़ी मेहनत, बेजोड़ प्रतिभा, गहरा प्रभाव और पूर्ण समर्पण का जीता-जागता प्रमाण है. हमारे वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और कारीगरों ने इसे बनाया. यह ‘मेक इन इंडिया’ का सच्चा प्रतीक है.” “जब हम इस विशाल जहाज को देखते हैं, तो देश का हर नागरिक गर्व से सीना चौड़ा कर लेता है. INS विक्रांत हमारी आन-बान-शान है.”
दिवाली का खास संदेश
दिवाली के मौके पर पीएम ने जवानों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “आप सभी की सुरक्षा में ही हमारा देश सुरक्षित है. आपकी बहादुरी के आगे दुश्मन कांपते हैं. दिवाली की रोशनी आपकी वीरता को और निखार देगी.” नौसैनिकों ने पीएम का जोरदार स्वागत किया. जहाज पर दिवाली की सजावट की गई थी. जवानों ने मिठाइयां बांटीं और दीये जलाए. INS विक्रांत नौसेना का गौरव है. यह 40,000 टन का विशाल जहाज है. इसमें 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान ले जाने की क्षमता है. यह 24 नॉट्स की रफ्तार से समुद्र में दौड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट से लेकर रियल एस्टेट तक… ये 4 मिड-कैप स्टॉक FII के हैं पसंदीदा, 30% से ज्यादा हिस्सेदारी; रखें नजर
Latest Stories

ट्रंप का भारत को अल्टीमेटम, टैरिफ हथौड़ा भारत पर फिर गिरा; रूसी तेल बंद करो, नहीं तो भारी टैरिफ झेलो

दिवाली-छठ पर घर जाना होगा आसान, उत्तर पश्चिम रेलवे ने चलाईं 44 जोड़ी विशेष ट्रेन; यात्रियों को मिलेगी राहत

20 से 23 अक्टूबर तक बंद रहेंगे बैंक, कई जगह 4 दिन तक छुट्टी; जानें आपके शहर में क्या है हॉलीडे शेड्यूल
