20 से 23 अक्टूबर तक बंद रहेंगे बैंक, कई जगह 4 दिन तक छुट्टी; जानें आपके शहर में क्या है हॉलीडे शेड्यूल

दिवाली की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस रोशनी के साथ-साथ बैंक भी कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे. अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. अगर आपके पास कोई जरूरी काम है, तो पहले ये जान लेना बेहतर होगा कि कब कहां छुट्टी रहेगी.

दीपावली बैंक बंद 2025 Image Credit: FreePik

Diwali 2025 bank holidays: दिवाली का त्योहार सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इसके उत्सव कई दिनों तक चलते हैं. हर दिन का अपना अलग महत्व होता है, कहीं नरक चतुर्दशी तो कहीं गोवर्धन पूजा और भाई दूज का उत्सव मनाया जाता है. ऐसे में अलग-अलग राज्यों में बैंक छुट्टियां भी अलग-अलग तारीखों पर तय की गई हैं. अगर आपको इस दौरान बैंक से कोई जरूरी काम निपटाना है, तो पहले अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.

20 अक्टूबर को कई राज्यों में बैंक बंद

20 अक्टूबर 2025 को दिवाली, नरक चतुर्दशी और काली पूजा के अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसमें त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं.

21 अक्टूबर को भी रहेगी छुट्टी

21 अक्टूबर को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, मणिपुर, छत्तीसगढ़, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन दिवाली अमावस्या, लक्ष्मी पूजन, दीपावली और गोवर्धन पूजा के कारण अवकाश रहेगा.

22 और 23 अक्टूबर को भी रहेंगे बंद कई बैंक

22 अक्टूबर को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन विक्रम संवत नया साल, गोवर्धन पूजा, बलिप्रतिपदा और लक्ष्मी पूजन मनाया जाएगा. वहीं, 23 अक्टूबर को गुजरात, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती और निगोल चक्कौबा का पर्व मनाया जाएगा.

कहां कितने दिन रहेंगे बैंक बंद

सिक्किम में लगातार चार दिन, रविवार से लेकर 20 से 23 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे. छत्तीसगढ़ में तीन दिन, महाराष्ट्र में दो दिन और गुजरात व उत्तर प्रदेश में 22 और 23 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी.

यह भी पढ़ें: 2026 की पहली छमाही में ₹1.47 लाख पहुंचेगा सोना! एक्सपर्ट्स ने किया दांवा, जानें क्या करेगा कीमतों को ट्रिगर

अक्टूबर 2025 में गांधी जयंती, दुर्गा पूजा, विजयादशमी, करवा चौथ, काति बिहू, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती जैसी छुट्टियां भी रही. इसलिए अगर आप बैंक से जुड़े कामकाज करने की सोच रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखकर ही योजना बनाएं.