HDFC Mutual Fund ने लॉन्च किया NFO, India Digital Index को करेगा ट्रैक

HDFC म्यूचुअल फंड ने डिजिटल इंडिया के निवेशकों के लिए नया फंड लॉन्च किया है. यह फंड भारत की घरेलू और निर्यात आधारित डिजिटल कंपनियों में निवेश करने का अनूठा अवसर मुहैया करता है.

NFO: Baroda BNP Paribas Children’s Fund Image Credit: Money9 Live

HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने HDFC Nifty India Digital Index Fund लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एक पैसिवली मैनेज्ड फंड है जो निफ्टी इंडिया डिजिटल इंडेक्स को ट्रैक करेगा. नया फंड ऑफर (NFO) 22 नवंबर 2024 से खुला है और 6 दिसंबर 2024 तक निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा. भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए निवेशकों को लाभ कमाने का मौका देती है. इसमें सॉफ्टवेयर, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स, फिनटेक जैसे क्षेत्रों की 30 कंपनियों का पोर्टफोलियो होगा.

सेक्टर और स्टॉक वेटेज की सीमा

इस फंड का प्रबंधन निर्मन मोराखिया और अरुण अग्रवाल करेंगे. निवेशक केवल 100 रुपये से इस फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं. NFO बंद होने के बाद स्कीम के नियमित लेनदेन की सुविधा चालू होगी. डिजिटल थीम में विविधता लाने के लिए इस फंड में प्रत्येक सेक्टर का भार अधिकतम 50% तक सीमित किया गया है यानी किसी भी सेक्टर का योगदान 50% से ज्यादा नहीं होगा. इसके साथ ही किसी भी एक स्टॉक का भार अधिकतम 7.5% तक सीमित रखा गया है, ताकि फंड के पोर्टफोलियो में अधिक संतुलन और विविधता बनी रहे.

31 अक्टूबर 2024 तक, निफ्टी इंडिया डिजिटल इंडेक्स ने अपने पोर्टफोलियो का लगभग 50% घरेलू केंद्रित सेक्टर्स जैसे ई-कॉमर्स और फिनटेक में और बाकी 50% निर्यात-आधारित क्षेत्रों जैसे सॉफ़्टवेयर और आईटी-इनेबल्ड सेवाओं में आवंटित किया है.

यह भी पढ़ें: Adani Group से ऑर्डर मिलने के बाद ये स्‍टॉक बना रॉकेट, 6 महीने में दिया 124 फीसदी का रिटर्न

कंपनी ने क्या कहा?

HDFC एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक और सीईओ, नवीन मुनोट ने कहा, “एचडीएफसी म्यूचुअल फंड लगातार अपने निवेश समाधानों को विस्तारित कर रहा है ताकि निवेशकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा किया जा सके. यह इंडेक्स भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल इकोसिस्टम में निवेश का अच्छा मौका देगा.”