Mutual Funds इंडस्ट्री का नया किंग, 20% प्रीमियम पर लिस्ट होते ही I-Pru MF ने HDFC और Nippon को छोड़ा पीछे
ICICI Prudential Asset Management Company ने IPO और लिस्टिंग के जरिए शेयर बाजार में अपनी मजबूत स्थिति साबित कर दी है. ₹1.3 लाख करोड़ के करीब मार्केट कैप के साथ यह अब भारत का सबसे कीमती म्यूचुअल फंड हाउस बन चुका है.
ICICI Prudential Asset Management Company (I-Pru MF) ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री करते हुए इतिहास रच दिया है! कंपनी का IPO (Initial Public Offering) मंगलवार को बंद हुआ था और शुक्रवार को शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग हुई. लिस्टिंग के साथ ही यह भारत का सबसे ज्यादा वैल्यू वाला म्यूचुअल फंड हाउस बन गया.
IPO प्राइस से 20% प्रीमियम पर लिस्टिंग
ICICI Prudential AMC का IPO प्राइस ₹2,165 तय किया गया था. शुक्रवार को कंपनी का शेयर BSE पर ₹2,606 पर लिस्ट हुआ, यानी IPO प्राइस से करीब 20 फीसदी ऊपर. कारोबार के अंत में शेयर थोड़ा फिसला, लेकिन फिर भी ₹2,587 पर बंद हुआ. इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब ₹1.28 लाख करोड़ पहुंच गया.
HDFC AMC और Nippon Life से आगे निकला I-Pru MF
मार्केट कैप के मामले में ICICI Prudential MF ने अपने सभी बड़े Rivals को पीछे छोड़ दिया. BSE के आंकड़ों के मुताबिक:
| कंपनी का नाम | बाजार में स्थिति | मार्केट कैप (₹ करोड़) |
|---|---|---|
| ICICI Prudential Asset Management | बाजार की सबसे बड़ी (मार्केट लीडर) | 1,27,810.3 |
| HDFC Asset Management Company | दूसरे नंबर पर (मार्केट रनर-अप) | 1,14,452.6 |
| Nippon Life India Asset Management | इंडस्ट्री के औसत से नीचे | 56,597.3 |
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
ICICI Prudential AMC के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. यह IPO कुल ₹10,600 करोड़ का था. बोली प्रक्रिया के दौरान:
- करीब 55 लाख निवेशकों ने इसमें आवेदन किया
- IPO को 39 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला
इतने बड़े पैमाने पर मिले आवेदन के चलते यह IPO भारत के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले IPOs में शामिल हो गया है.

क्यों रहा IPO इतना खास
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ICICI Prudential MF का मजबूत ब्रांड, लगातार बढ़ता AUM (Assets Under Management), और म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में भरोसेमंद ट्रैक रिकॉर्ड इसकी बड़ी ताकत हैं. इसके अलावा SIP निवेश में लगातार बढ़ोतरी और AMC सेक्टर में स्थिर कमाई का मॉडल भी निवेशकों को आकर्षित करता है.
Prudential Corp ने बेचे 4.9 करोड़ शेयर
इस IPO के जरिए ICICI Bank की जॉइंट वेंचर पार्टनर, UK-आधारित Prudential Corporation, ने करीब 4.9 करोड़ शेयर बेचे. यह IPO पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) था, यानी कंपनी को सीधे कोई नया फंड नहीं मिला, बल्कि मौजूदा शेयरधारकों ने हिस्सेदारी बेची.
किसकी कितनी हिस्सेदारी

AMC सेक्टर में बढ़ता निवेशकों का भरोसा
ICICI Prudential AMC की मजबूत लिस्टिंग यह दिखाती है कि निवेशकों का भरोसा म्यूचुअल फंड और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों पर लगातार बढ़ रहा है. मजबूत लिस्टिंग गेन और ऊंचा मार्केट कैप यह संकेत देता है कि आने वाले समय में AMC सेक्टर बाजार का अहम हिस्सा बना रहेगा. ICICI Prudential Asset Management Company ने IPO और लिस्टिंग के जरिए शेयर बाजार में अपनी मजबूत स्थिति साबित कर दी है. ₹1.3 लाख करोड़ के करीब मार्केट कैप के साथ यह अब भारत का सबसे कीमती म्यूचुअल फंड हाउस बन चुका है.
सोर्स: Groww, TOI, BSE
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Mutual Fund Expense Ratio में बड़ा बदलाव, SEBI के नए नियमों से Equity, Debt और ETF पर कितना आएगा खर्च?
DSP Mutual Fund ने निवेशकों को दिया नया मौका, लॉन्च किए Nifty 500 Index Fund और Nifty Next 50 ETF; जानें NFO डिटेल्स
HSBC म्यूचुअल फंड का बड़ा मर्जर प्लान, टैक्स सेवर स्कीम अब फ्लेक्सी कैप में मर्ज! जानें निवेशकों को क्या फायदा?
