SIP करने वालों की आंखें खोल देगा ये डेटा, 10 साल में 1 करोड़ तक पहुंचने का ये है असली फॉर्मूला

क्या आप भी 10 साल में 1 करोड़ रुपये कमाने का सपना देखते हैं? SIP एक शानदार तरीका हो सकता है लेकिन कितना निवेश करना होगा, और कितने साल तक? हमने हालिया आंकड़ों की मदद से इसका गणित समझा है. जवाब चौंकाने वाला हो सकता है, लेकिन रास्ता बिल्कुल साफ है.

1 करोड़ तक पहुंचने का असली रास्ता! Image Credit: AI Generated

How much monthly SIP for 1 crore in 10 years?: अगर आप हर महीने 15,000 रुपये की SIP करते हैं और मन में यह सवाल है कि क्या इससे 10 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बन सकता है, तो आप अकेले नहीं हैं. हर दफ्तर की चाय की चर्चा हो या दोस्तों की वीकेंड पार्टी, ये सवाल हर जगह गूंजता है. लेकिन इस सपने तक पहुंचना तीन बातों पर निर्भर करता है: आपकी निवेश राशि, समय और मिलने वाला रिटर्न. अब सवाल ये है, क्या ये लक्ष्य हकीकत के करीब है या सिर्फ एक ख्वाब इस रिपोर्ट में हम वही समझने की कोशिश करेंगें.

15,000 रुपये की SIP से कहां तक पहुंच सकते हैं?

पिछले 10 वर्षों के डेटा के आधार पर जब 15,000 रुपये की SIP को 10 साल के लिए विभिन्न म्यूचुअल फंड कैटेगरीज में लगाया गया बिना किसी सालाना बढ़ोतरी के और 10% सालाना स्टेप-अप के साथ तो जो आंकड़े सामने आए, वो ये रहे:

फंड कैटेगरी10-वर्षीय औसत रिटर्नबिना स्टेप-अप (10 साल)10% स्टेप-अप के साथ
लार्ज कैप11.6%₹32.9 लाख₹48.1 लाख
मिड कैप15.1%₹39.7 लाख₹56.7 लाख
स्मॉल कैप16.1%₹41.9 लाख₹59.4 लाख
फ्लेक्सी कैप12.6%₹34.7 लाख₹50.4 लाख
लार्ज एंड मिडकैप13.3%₹36 लाख₹52.1 लाख
वैल्यू ओरिएंटेड14.2%₹37.8 लाख₹54.3 लाख

इससे क्लियर है कि 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के लिए 15000 रुपये की SIP, वो भी 10% स्टेप-अप के साथ, अभी कुछ दूरी पर ही रुक जाती है, करीब 59 लाख रुपये तक.

कितना वक्त लगेगा 1 करोड़ तक पहुंचने में?

मान लीजिए आप हर महीने 15,000 रुपये की SIP कर रहे हैं. अब यह तय करना कि आप 1 करोड़ रुपये कब तक जमा कर पाएंगे, यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको अपने निवेश पर हर साल औसतन कितना रिटर्न मिल रहा है और आप हर साल अपनी SIP की रकम बढ़ा रहे हैं या नहीं.

यहां दो स्थितियों को देखा गया है:

अब देखते हैं, इन दोनों स्थितियों में 1 करोड़ रुपये तक पहुंचने में कितना वक्त लग सकता है:

फंड कैटेगरीबिना स्टेप-अप10% स्टेप-अप
लार्ज कैप18 साल14 साल
मिड कैप15.5 साल13 साल
स्मॉल कैप15 साल12.6 साल
फ्लेक्सी कैप17.1 साल13.9 साल
लार्ज एंड मिडकैप16.7 साल13.5 साल
वैल्यू ओरिएंटेड16 साल13.1 साल

अगर आप 15000 रुपये की SIP करते हैं और उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं करते, तो आपको 1 करोड़ रुपये तक पहुंचने में 15 से 18 साल तक लग सकते हैं, फंड के प्रकार पर निर्भर करते हुए. लेकिन अगर आप हर साल SIP में 10% की बढ़ोतरी करते हैं, तो यही लक्ष्य 13 से 14 साल में पूरा हो सकता है.

जल्दी पहुंचना है तो क्या करें?

अब सवाल ये है कि अगर आप 10 साल में ही 1 करोड़ रुपये तक पहुंचना चाहते हैं, तो क्या ये मुमकिन है? इसका सीधा जवाब है- हां, मुमकिन है लेकिन इसके लिए आपको दो चीजें करनी होंगी:

इसका मतलब ये है कि सिर्फ 15,000 रुपये प्रति माह की SIP और सामान्य 12–14 फीसदी का रिटर्न शायद 10 साल में 1 करोड़ रुपये तक न पहुंच पाए. लेकिन अगर आप SIP की रकम थोड़ी बढ़ाएं और अच्छे रिटर्न की उम्मीद करें, तो ये लक्ष्य संभव हो सकता है. नीचे दिए गए चार्ट में बताया गया है कि अलग-अलग SIP अमाउंट और रिटर्न प्रतिशत पर 10 साल में कितना फंड बन सकता है:

SIP/Return (%)₹15,000₹20,000₹25,000₹30,000
14% रिटर्न₹53.8 लाख₹71.8 लाख₹89.7 लाख₹1.1 करोड़
16% रिटर्न₹59.1 लाख₹78.9 लाख₹98.6 लाख₹1.2 करोड़
18% रिटर्न₹65 लाख₹86.7 लाख₹1.1 करोड़₹1.3 करोड़
20% रिटर्न₹71.6 लाख₹95.4 लाख₹1.2 करोड़₹1.4 करोड़
25% रिटर्न₹91.2 लाख₹1.2 करोड़₹1.5 करोड़₹1.8 करोड़

इस चार्ट से क्या समझें?

यह भी पढ़ें: ना ही प्राइवेट, ना PSU! इस दिग्गज बैंक में फिर क्यों दिखी 6 महीने में 44% की तेजी, सरकार का क्या है बूस्टर प्लान

अगर आप जल्दी 1 करोड़ रुपये तक पहुंचना चाहते हैं तो सिर्फ रिटर्न पर भरोसा नहीं कर सकते. आपको अपनी SIP राशि बढ़ानी होगी, जितना ज्यादा निवेश, उतनी जल्दी मंजिल. और अगर आप हर साल SIP में 10% की बढ़ोतरी करते हैं, तो कंपाउंडिंग का जादू और जल्दी दिखेगा.