गिरते मार्केट में क्या होनी चाहिए SIP स्ट्रैटेजी, कैसे मिलेगा ज्यादा रिटर्न

शेयर मार्केट में आजकल निवेशकों को निराशा हो रही है. लगातार गिरावट से निवेशक परेशान हैं. इस परेशानी और चिंता का असर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान पर देखने को मिल रहा है. कई निवेशक म्यूचुअल फंड रोकने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे लॉन्ग टर्म में नुकसान ही हो सकता है.

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान Image Credit: money9live.com

SIP Strategy: शेयर मार्केट में लगातार गिरावट और अनिश्चितता का दौर जारी है. इस गिरावट से कई निवेशक चिंतित हैं और म्यूचुअल फंड में चल रही सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को रोकने पर विचार कर रहे हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के हालिया आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 26 फीसदी की गिरावट देखी गई. जनवरी में जहां 39,687 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था, वहीं फरवरी में यह घटकर 29,303 करोड़ रुपये रह गया. लेकिन इस गिरते मार्केट में क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए, जानिए सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर और एसेट मैनेजर Shaurya Bhatia से.

आंकड़े चिंताजनक

AMFI डेटा के मुताबिक, फरवरी में 44 लाख एक्टिव SIP खाते थे, लेकिन बंद किए गए खातों की संख्या 54.7 लाख हो गई. इस कारण SIP स्टॉपेज रेशियो बढ़कर 122 फीसदी हो गया, जो जनवरी में 109 फीसदी था. यह पिछले कई महीनों से लगातार बढ़ रहा है, जो निवेशकों की चिंता को दिखाता है.

क्या SIP रोकना सही फैसला है

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में करेक्शन और अस्थिरता के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ है. फरवरी में निफ्टी और सेंसेक्स में औसतन 5-6 फीसदी की गिरावट देखी गई, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 10 फीसदी तक की गिरावट आई. पिछले पांच महीनों से बाजार में लगातार दबाव बना हुआ है, जिससे कई निवेशक SIP रोकने पर मजबूर हो रहे हैं. हालांकि, फाइनेंशियल प्लानर्स का मानना है कि SIP को रोकना एक गलत कदम हो सकता है.

निवेश को लॉन्ग टर्म में देखने की जरूरत होती है, क्योंकि बाजार में अस्थिरता हमेशा बनी रहती है. विशेषज्ञों के अनुसार, जब मार्केट डाउन होता है, तब SIP निवेशकों को अधिक यूनिट्स खरीदने का मौका मिलता है, जिससे उनका औसत लागत मूल्य कम हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Google ने लॉन्च किया Pixel 9a, 49,999 में मिल रहे कई AI फीचर्स; जानें कैसा है कैमरा

SIP रोकने की बजाय क्या करें

Latest Stories

Mutual funds ने इन 5 शेयरों में 4% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, HDFC, IDFC और INOX WIND भी शामिल; चेक करें पूरी लिस्ट

म्‍यूचुअल फंड कंपनियां अब नहीं वसूल पाएंगी 3% से ज्‍यादा एग्जिट लोड, SEBI ने घटाई लिमिट; ऐसे मिलेगा फायदा

म्‍यूचुअल फंड की SIP से मिलेगा बंपर रिटर्न, जानें ऑल टाइम हिट फॉर्मूला, नहीं खाएंगे गच्चा; रिपोर्ट में खुलासा

अगस्त में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 22% घटकर 33430 करोड़ पर आया, जानें- कहां हुई सबसे अधिक निकासी

पैसों की जरूरत पड़ने पर क्या FD पर लोन लेना सही है या म्यूचुअल फंड पर, जानिए दोनों विकल्पों का पूरा सच

हमेशा सुरक्षित नहीं होते डेट फंड्स, इनमें भी होते हैं खतरे; निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल