Google ने लॉन्च किया Pixel 9a, 49,999 में मिल रहे कई AI फीचर्स; जानें कैसा है कैमरा
Google ने कई दमदार फीचर्स के साथ Pixel 9a को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कैमरा क्वालिटी बेहद शानदार है और कैमरा को फोन के बॉडी के अंदर ही फिट किया गया है. दूसरे फोनों की तरह इसका कैमरा बाहर नहीं निकला हुआ है, जिससे इसे बेहतर सुरक्षा मिलेगी. साथ ही, इसमें कई दमदार AI फीचर्स भी दिए गए हैं.
 
 
            
                गूगल ने लॉन्च किया पिक्सल 9a
                                  Image Credit: money9live.com
                              
                    
        
       
       
Google launches Pixel 9a: Google ने 19 मार्च को Pixel 9a लॉन्च कर दिया है, जो Pixel 9 सीरीज का नया स्मार्टफोन है. Pixel 9a की कीमत 49,999 रुपये है. यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और Google ने इसे 7 साल तक सपोर्ट देने का वादा किया है. इस सपोर्ट में ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, सिक्योरिटी पैच और Pixel Drops (नए फीचर्स) शामिल हैं. इस फोन में यूजर एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स दिए गए हैं.
डिजाइन
- Pixel 9a एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, जिसका डिजाइन काफी आकर्षक है.
- इसका कैमरा मॉड्यूल फोन के बॉडी के अंदर फिट है, बाहर निकला हुआ नहीं है.
- यह फोन IP68 रेटेड है, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित है.
- इसमें एल्युमिनियम फ्रेम, Gorilla Glass 3 डिस्प्ले प्रोटेक्शन और मैट टेक्स्चर वाला प्लास्टिक बैक कवर है.
- यह फोन Iris, Obsidian और Porcelain रंगों में उपलब्ध है.
कैमरा
- Pixel 9a का कैमरा पिछले मॉडल से बेहतर है.
- इसमें अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर अब मैक्रो फोटोग्राफी (क्लोज-अप शॉट्स) को सपोर्ट करता है.
- इसमें Google के प्रीमियम मॉडल्स के फीचर्स जैसे Astrophotography, Add Me और Real Tone शामिल हैं.
AI फीचर्स
- Pixel 9a में Google के ज्यादातर AI फीचर्स दिए गए हैं.
- इसमें Gemini (Google का नया AI टूल), Best Take, Photo Unblur और Magic Editor जैसे टूल्स हैं.
- Pixel Studio भी इसमें शामिल है, जो AI की मदद से यूज़र्स को क्रिएटिव बनाने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: SIP का विकल्प बनी Post Office की ये स्कीम, बिना Risk के होगी मोटी कमाई
सॉफ्टवेयर
- यह फोन Android 15 के साथ आता है और इसके सभी नए फीचर्स को सपोर्ट करता है.
बोनस ऑफर्स
- Google One का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन.
- YouTube Premium का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन.
- Fitbit Premium का 6 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन.
Pixel 9a की स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.3 इंच स्क्रीन, 1080 x 2424 पिक्सल, 60Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट.
- ऑडियो: स्टीरियो स्पीकर्स.
- मोटाई: 8.9 मिमी.
- वजन: 185.9 ग्राम.
- RAM: 8GB.
- स्टोरेज: 256GB.
- बैटरी: 5,000 mAh.
- चार्जिंग: वायर्ड और वायरलेस (Qi सपोर्ट).
- प्रोसेसर: Tensor G4, Titan M2.
- कैमरा: 48MP मुख्य कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा.
- पोर्ट: USB-C 3.2.
- कनेक्टिविटी: 5G (तेज़ इंटरनेट), NFC, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3.
Latest Stories
 
                                WhatsApp जल्द लाएगा नया फीचर, अब सभी यूजर लगा सकेंगे Facebook और LinkedIn की तरह कवर फोटो
 
                                Reliance-Google की मेगा AI डील, Jio यूजर्स को 1.5 साल तक फ्री में मिलेगा ₹35000 का Gemini 2.5 Pro
 
                                NIA अफसर बता ठगों ने बनाया रिटायर्ड बैंकर को शिकार, 3 दिन तक वीडियो कॉल पर रख लूटे 50 लाख रुपये
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    