मार्च 2025 में लार्ज-कैप फंड्स ने बेंचमार्क को पछाड़ा, स्मॉल-कैप फंड्स रहे पीछे: PL वेल्थ मैनेजमेंट रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में कुल 298 ओपन-एंडेड डाइवर्सिफाइड इक्विटी स्कीमों का एनालिसिस किया गया, जिनमें सेक्टोरल और थीमैटिक फंड शामिल नहीं थे,सबसे बेहतर प्रदर्शन लार्ज-कैप फंड्स ने किया. मार्च 2025 में सबसे कमजोर प्रदर्शन स्मॉल-कैप फंड्स का रहा है.

म्यूचुअल फंड. Image Credit: Canva

मार्च 2025 में म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए मिला-जुला महीना साबित हुआ. इन सब के बाच PL वेल्थ मैनेजमेंट द्वारा जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, केवल 38.64 फीसदी एक्टिवली मैनेज्ड ओपन-एंडेड इक्विटी डाइवर्सिफाइड स्कीम्स ही अपने बेंचमार्क इंडेक्स को पछाड़ सकीं. यह आंकड़ा पिछले महीने के मुकाबले गिरावट को दिखाता है जब 54.08 फीसदी स्कीम्स ने अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया था. इस स्टडी में कुल 298 डाइवर्सिफाइड स्कीम्स को शामिल किया गया, जिसमें सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स को शामिल नहीं किया गया.

लार्ज-कैप फंड्स की मजबूती

रिपोर्ट के अनुसार, लार्ज-कैप फंड्स ने मार्च में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. इस कैटेगरी की 71.88 फीसदी स्कीम्स ने बेंचमार्क Nifty 50 TRI को पीछे छोड़ा. इसके बाद लार्ज और मिड-कैप फंड्स रहे, जिनमें 58.06 फीसदी स्कीम्स ने Nifty LargeMidcap 250 TRI को पछाड़ा. मिड-कैप फंड्स में 51.72 फीसदी स्कीम्स ने Nifty Midcap 150 TRI से बेहतर प्रदर्शन किया.

स्मॉल-कैप फंड्स की कमजोरी

स्मॉल-कैप फंड्स का प्रदर्शन मार्च महीने में काफी कमजोर रहा. केवल 10 फीसदी स्कीम्स ही Nifty Smallcap 250 TRI को मात दे सकीं. साथ ही यह कैटेगरी सबसे कमजोर साबित हुई.

मार्च 2025 में बेंचमार्क रिटर्न्स

  • Nifty 50 TRI: +6.31 फीसदी
  • Nifty Midcap 150 TRI: +7.73 फीसदी
  • Nifty Smallcap 250 TRI: +9.10 फीसदी

इन शानदार इंडेक्स रिटर्न्स के बावजूद, 40 फीसदी से कम फंड्स ही इन्हें पीछे छोड़ पाएं हैं, जो म्यूचुअल फंड मैनेजर्स के लिए चिंता की बात है.

एक साल का प्रदर्शन भी कमजोर रहा

मार्च 2025 तक के एक साल की अवधि में 271 स्कीम्स का विश्लेषण किया गया. इनमें से 57.56 फीसदी स्कीम्स ने बेंचमार्क को पीछे छोड़ा. हालांकि, पिछले महीने यह आंकड़ा 67.02 फीसदी था, यानी सालाना प्रदर्शन में भी गिरावट देखने को मिली.

एक साल के बेंचमार्क रिटर्न्स

रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2024 से मार्च 2025 के बीच 271 इक्विटी फंड्स का एनालिसिस किया गया इसमें से 57.56फीसदी स्कीमों ने अपने बेंचमार्क को पछाड़ा जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 67.02फीसदी था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.