100 रुपए की बचत से ऐसे जुड़ेंगे 2 करोड़!
LIC Mutual Fund ने निवेश का शानदार मौका दिया है… कंपनी की म्यूचुअल फंड स्कीम में अब आप 100 रुपए डेली की भी SIP कर सकते हैं. LIC म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को राहत देते हुए दैनिक सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की न्यूनतम राशि घटाकर 100 रुपए कर दी है. इसके अलावा, निवेशक 1 रुपए के गुणकों में अतिरिक्त निवेश भी कर सकते हैं. यह बदलाव चुनिंदा योजनाओं के लिए लागू किया गया है, जिससे छोटे निवेशकों को अधिक लचीलापन मिलेगा. इसके साथ ही, LIC म्यूचुअल फंड ने LIC MF लिक्विड फंड में डेली SIP की सुविधा शुरू करने की भी घोषणा की है, जो 16 अक्टूबर से प्रभावी होगी. इस पहल के पीछे कंपनी का क्या है मकसद? 100 रुपए रोज की SIP से कैसे होगा फायदा? इस स्कीम में किसे करना चाहिए निवेश? जानने के लिए देखें यह वीडियो-




