Nasdaq के 4 दिग्गजों में बड़ा निवेश, Parag Parikh Flexi Cap Fund ने किया धमाका; ₹1.25 ट्रिलियन पहुंचा AUM
Parag Parikh Flexi Cap Fund ने ओवरसीज एक्सपोजर की बदौलत जबरदस्त बढ़त दर्ज की है. फंड का AUM 1.25 ट्रिलियन रुपये पार कर गया है, जो वर्ष 2023 की तुलना में लगभग 4 गुना ज्यादा है. Nasdaq की चार दिग्गज कंपनियों Microsoft, Alphabet, Amazon और Meta में मजबूत निवेश ने इसके प्रदर्शन को और मजबूत किया है.
Parag Parikh Flexi Cap Fund: भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अपने ओवरसीज एक्सपोजर के लिए पहचाना जाने वाला Parag Parikh Flexi Cap Fund एक बार फिर सुर्खियों में है. फंड का कुल AUM 1.25 ट्रिलियन रुपये पार कर गया है, जो वर्ष 2023 की तुलना में लगभग 4 गुना ज्यादा है. खास बात यह है कि फंड की कैश होल्डिंग अब लगभग उतनी ही है जितना 2023 में पूरा AUM हुआ करता था. फंड ने अमेरिकी Nasdaq की चार दिग्गज कंपनियों Microsoft, Alphabet, Amazon और Meta में मजबूत निवेश करते हुए खुद को भारत के सबसे अनोखे फ्लेक्सी-कैप फंड्स में शामिल कर लिया है.
AUM में रिकॉर्ड उछाल और बड़ी कैश पोजिशन
Parag Parikh Flexi Cap Fund का AUM 31 अक्टूबर 2025 तक 1,25,799.63 करोड़ रुपये रहा. वर्ष 2023 की शुरुआत में AUM लगभग 30,000 करोड़ रुपये था. हैरानी की बात यह है कि आज फंड के पास लगभग 30,000 करोड़ रुपये से अधिक कैश, डेब्ट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में रखे हुए हैं, जो इसकी कुल पोर्टफोलियो का 25.31 फीसदी हिस्सा है.
Nasdaq की 4 दिग्गज कंपनियों में बड़ा विदेशी निवेश
फंड का 11.50 फीसदी अलॉटमेंट विदेशी शेयरों में है. मुख्य 4 Nasdaq स्टॉक्स इस प्रकार हैं-
- Alphabet – 3.75 फीसदी
- Meta Platforms – 2.70 फीसदी
- Microsoft – 2.68 फीसदी
- Amazon – 2.37 फीसदी
पिछले 12 महीनों में इन शेयरों की रिटर्न रेंज Microsoft 18 फीसदी, Alphabet 57 फीसदी से अधिक, Amazon 12 फीसदी और Meta 5 फीसदी ने फंड के प्रदर्शन को मजबूती दी है.
भारतीय पोर्टफोलियो
फंड की भारतीय इक्विटी में कुल एक्सपोजर 65.97 फीसदी है. शीर्ष 5 भारतीय कंपनियों में HDFC Bank, Power Grid Corporation of India, Bajaj Holdings, Coal India और ITC शामिल हैं. ये पांचों मिलकर कुल पोर्टफोलियो का लगभग 30 फीसदी हिस्सा बनाती हैं.
फंड का प्रदर्शन
Parag Parikh Flexi Cap Fund ने शुरुआत से अब तक मजबूत रिटर्न दिया है. इसके रेगुलर प्लान ने 18.92 फीसदी और डायरेक्ट प्लान ने 19.77 फीसदी रिटर्न कमाया है. तुलना करें तो Nifty 500 का रिटर्न 15.21 फीसदी और Nifty 50 का 13.84 फीसदी रहा. इस फंड की शुरुआत 24 मई 2013 को हुई थी.
अक्टूबर 2025 तक के पिछले 1 साल में फंड ने 9.07 फीसदी रिटर्न दिया, जो Nifty 500 (5.56 फीसदी) और Nifty 50 (7.59 फीसदी) से ज्यादा है. शुरुआत से अब तक फंड की औसत सालाना बढ़त यानी CAGR 19.70 फीसदी रही है, जबकि Nifty 50 की CAGR 13.96 फीसदी रही. पिछले 10 साल में फंड ने लगभग 17.58 फीसदी रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Hindustan Zinc को मिली टंगस्टन माइनिंग की मंजूरी, क्रिटिकल मिनरल बिजनेस में बड़ी एंट्री; जानें वित्तीय स्थिति
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
केवल ₹10000 से निवेश शुरू! ICL Fincorp का नया NCD इश्यू दे रहा है 12.62% तक का रिटर्न
पिछले 6 महीनों में इन 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने किया शानदार प्रदर्शन, 16.77 प्रतिशत तक दिया रिटर्न, देखें लिस्ट
NFO Alert: ग्रो म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किए दो पैसिव फंड, कैपिटल मार्केट को करेंगे ट्रैक, 28 नवंबर तक मौका
एक्टिव बनाम पैसिव फंड: आखिर किसका परफॉर्मेंस बेहतर? कौन है रिटर्न का किंग
