इन 5 डेट म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों की भरी झोली, 5 साल में 22% तक रिटर्न, रिस्क भी कम
डेट म्यूचुअल फंड्स भारत में उन निवेशकों के लिए बहुत पसंद किए जाते हैं जो कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न चाहते हैं. ये फंड्स शेयर बाजार की तुलना में सुरक्षित माने जाते हैं. ये फंड कम रेटिंग वाले बॉन्ड्स में पैसा लगाता है. इसकी वजह से इसमें जोखिम ज्यादा है, लेकिन रिटर्न भी बहुत अच्छा मिलता है. आइए, इन फंड्स के बारे में विस्तार से जानते है.
Top 5 Debt Mutual Funds: डेट म्यूचुअल फंड्स भारत में उन निवेशकों के लिए बहुत पसंद किए जाते हैं जो कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न चाहते हैं. ये फंड्स शेयर बाजार की तुलना में सुरक्षित माने जाते हैं. ये टॉप 5 डेट म्यूचुअल फंड्स पिछले 5 सालों में SIP के जरिए 22 फीसदी तक रिटर्न दे चुके हैं. ये फंड्स अलग-अलग तरह के हैं जैसे क्रेडिट रिस्क, डायनमिक बॉन्ड, medium term और आर्बिट्राज फंड्स. इनके खर्चे, फंड का आकार और निवेश की रणनीति अलग-अलग हैं, जिससे निवेशकों को अपनी जरूरत के हिसाब से चुनने की सुविधा मिलती है. आइए, इन फंड्स के बारे में विस्तार से जानते है.
बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड ये फंड कम रेटिंग वाले बॉन्ड्स में पैसा लगाता है. इसकी वजह से इसमें जोखिम ज्यादा है, लेकिन रिटर्न भी बहुत अच्छा मिलता है. अगर आप ज्यादा रिटर्न के लिए थोड़ा जोखिम ले सकते हैं, तो ये फंड आपके लिए अच्छा हो सकता है. ⦿ 5 साल का SIP रिटर्न: 22.01% ⦿ फंड का आकार (AUM): 105.6 करोड़ रुपये (31 जुलाई 2025 तक) ⦿ खर्च अनुपात (एक्सपेंस रेशियो): 1.1% ⦿ NAV (नेट एसेट वैल्यू): 12.58 रुपये (18 अगस्त 2025 तक) ⦿ न्यूनतम एकमुश्त निवेश: 5,000 रुपये ⦿ न्यूनतम SIP: 1,000 रुपये |
बड़ौदा बीएनपी परिबास डायनामिक बॉन्ड फंड ये डायनामिक बॉन्ड फंड है, जो बाजार के हिसाब से अपने निवेश को बदलता रहता है. ये फंड स्थिर रिटर्न देता है और जो लोग ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते, उनके लिए अच्छा है. इसका Expense Ratio भी कम है, जिससे आपका रिटर्न बढ़ता है. ⦿ 5 साल का SIP रिटर्न: 18.40% ⦿ फंड का आकार (AUM): 228 करोड़ रुपये (31 जुलाई 2025 तक) ⦿ Expense Ratio: 0.7% ⦿ NAV: 50.60 रुपये (4 अगस्त 2025 तक) ⦿ न्यूनतम एकमुश्त निवेश: 5,000 रुपये ⦿ न्यूनतम SIP: 500 रुपये |
DSP क्रेडिट रिस्क फंड ये फंड बहुत कम खर्च अनुपात वाला है और इसमें निवेश शुरू करने के लिए बहुत कम पैसे की जरूरत होती है. ये उन लोगों के लिए अच्छा है जो छोटी राशि से निवेश शुरू करना चाहते हैं. इसका रिटर्न भी अच्छा है और जोखिम मिलाजुला है. ⦿ 5 साल का SIP रिटर्न: 15.18% ⦿ फंड का आकार (AUM): 208.36 करोड़ रुपये (31 जुलाई 2025 तक) ⦿ एक्सपेंस रेशियो: 0.4% ⦿ NAV: 54.59 रुपये (18 अगस्त 2025 तक) ⦿ न्यूनतम एकमुश्त निवेश: 100 रुपये ⦿ न्यूनतम SIP: 100 रुपये |
आदित्य बिड़ला सन लाइफ मध्यम अवधि फंड ये medium term का डेट फंड है, जो अच्छी क्वालिटी के बॉन्ड्स में निवेश करता है. ये उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो medium risk के साथ स्थिर रिटर्न चाहते हैं. इसका फंड साइज भी बड़ा है, जो इसे और भरोसेमंद बनाता है. ⦿ 5 साल का SIP रिटर्न: 12.81% ⦿ फंड का आकार (AUM): 2,744 करोड़ रुपये (31 जुलाई 2025 तक) ⦿ एक्सपेंस रेशियो: 0.83% ⦿ NAV: 43.80 रुपये (18 अगस्त 2025 तक) ⦿ न्यूनतम एकमुश्त निवेश: 1,000 रुपये ⦿ न्यूनतम SIP: 1,000 रुपये |
HDFC इनकम प्लस आर्बिट्राज एक्टिव FOF ये एक हाइब्रिड फंड है, जो डेट और आर्बिट्राज दोनों में निवेश करता है. इसका खर्च अनुपात सबसे कम है, जो इसे बहुत किफायती बनाता है. ये उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न चाहते हैं. ⦿ 5 साल का SIP रिटर्न: 12.70% ⦿ फंड का आकार (AUM): 1,384 करोड़ रुपये (31 जुलाई 2025 तक) ⦿ एक्सपेंस रेशियो: 0.07% ⦿ NAV: 43.14 रुपये (18 अगस्त 2025 तक) ⦿ न्यूनतम एकमुश्त निवेश: 100 रुपये ⦿ न्यूनतम SIP: 100 रुपये |
टॉप 5 डेट फंड्स की तुलना
फंड का नाम | 5 साल का SIP रिटर्न (XIRR) | फंड का आकार (AUM) (करोड़ ₹) | खर्च अनुपात (Expense Ratio) | NAV (₹) | न्यूनतम एकमुश्त (Lump Sum) (₹) | न्यूनतम SIP (₹) |
---|---|---|---|---|---|---|
बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड | 22.01% | 105.6 | 1.1% | 12.58 | 5,000 | 1,000 |
बड़ौदा बीएनपी परिबास डायनामिक बॉन्ड फंड | 18.40% | 228 | 0.7% | 50.60 | 5,000 | 500 |
DSP क्रेडिट रिस्क फंड | 15.18% | 208.36 | 0.4% | 54.59 | 100 | 100 |
आदित्य बिड़ला मध्यम अवधि फंड | 12.81% | 2,744 | 0.83% | 43.80 | 1,000 | 1,000 |
HDFC इनकम प्लस आर्बिट्राज एक्टिव FOF | 12.70% | 1,384 | 0.07% | 43.14 | 100 | 100 |
डेटा सोर्स: Trade Brains
ये भी पढ़े: VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.