2 दिन में 3 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ ये IPO, लेकिन GMP में आई गिरावट; लिस्टिंग गेन का क्या है नया संकेत?

इस SME IPO को निवेशकों ने जोरदार रिस्पॉन्स दिया है. महज 2 दिन में इश्यू को 3.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है, जिसमें रिटेल निवेशकों की सबसे बड़ी हिस्सेदारी रही. हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार तीन दिनों से घट रहा है और फिलहाल 17 रुपये के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है.

ARC Insulation IPO Image Credit: @Canva/Money9live

IPO GMP Falls Subscription Surge: प्राइमरी बाजार का माहौल फिलहाल गुलजार है. मौजूदा समय में कुल 4 कंपनियों के IPO खुले हुए हैं. ये सभी एसएमई आईपीओ सेगमेंट के इश्यू हैं. इससे इतर, कई कंपनियों के इश्यू खुलने भी वाले हैं. इसी कड़ी में आज हम एक आईपीओ की बात करने वाले हैं जिसे दो दिन में निवेशकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन उस इश्यू के जीएमपी में गिरावट दर्ज की. जिस आईपीओ की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ARC Insulation & Insulators है. यह एक SME IPO है जिसका इश्यू गुरुवार, 21 अगस्त को खुला था. आइए इसके सब्सक्रिप्शन से लेकर जीएमपी तक की जानकारी देते हैं.

क्या है सब्सक्रिप्शन की स्थिति?

आईपीओ को खुले 2 दिन हो चुके हैं. इन दो दिनों में इश्यू को निवेशकों की ओर से काफी बढ़िया रिस्पांस मिला. इस इश्यू को अब तक 3.18 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों की है. इस कैटेगरी ने 3.86 गुना सब्सक्राइब किया है वहीं क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स बायर्स की ओर से 3.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं, पहले दिन आईपीओ को निवेशकों की ओर से 2.09 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था. इश्यू सोमवार, 25 अगस्त को बंद होने वाला है.

क्या है GMP का हाल?

कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट पर अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. मौजूदा आंकड़ों की मानें तो कंपनी का जीएमपी 17 रुपये के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रही है यानी इश्यू की लिस्टिंग 142 रुपये पर हो सकती है. हालांकि, गुरुवार के मुकाबले इसमें 2 रुपये की गिरावट आई है. 21 अगस्त को इश्यू का जीएमपी 19 रुपये था. वहीं, 20 अगस्त को वह 21 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यानी पिछले तीन दिनों में इश्यू के जीएमपी में लगातार गिरावट दर्ज की गई.

क्या है IPO की जानकारियां?

41.19 करोड़ रुपये वाला यह इश्यू 21 अगस्त को खुला और 25 अगस्त को बंद हो जाएगा.  इस दौरान निवेशक दांव लगा सकते हैं (शनिवार-रविवार छोड़कर). कंपनी ने 2.06 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व किया है यानी नेट इश्यू 39.13 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इश्यू के लिए 119 रुपये से 125 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसमें फ्रेश और ऑफर फॉर सेल, दोनों ही शामिल हैं. आईपीओ के एक लॉट में 1000 शेयर शामिल हैं और इसमें कम से कम 2 लॉट की खरीदारी ही की जा सकती है. इस आधार पर इस आईपीओ में दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 2,38,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. शेयरों का आवंटन 26 अगस्त और NSE SME पर इसकी लिस्टिंग 29 अगस्त को हो सकती है.

ये भी पढ़ें- अब तक 166% उछला इस IPO का GMP, GAIL-L&T जैसे दिग्गज क्लाइंट; सोलर, वॉटर, इलेक्ट्रिक हर सेक्टर में साम्राज्य

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.