इन 6 म्यूचुअल फंडों का AI पर तगड़ा दांव, मिला 53% का रिटर्न, जानें लिस्ट का टॉप गेनर कौन

कुछ फंड ने 1 साल में 53.04 प्रतिशत और 3 साल में 345.15 प्रतिशत का दमदार रिटर्न दिया है. इसका 3,652 करोड़ रुपये का AUM है. एक्सपेंस रेशियो 0.65 है. तेजी से बढ़ रहे AI और डिजिटल इकोसिस्टम के कारण यह फंड ग्लोबल ग्रोथ थीम को बखूबी कैप्चर करता है.

AI बेस्ड म्यूचुअल फंड Image Credit: Canva

AI थीम 2025 में भी निवेशकों की पहली पसंद बनी हुई है. भारत में जो निवेशक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सबसे ज्यादा एक्सपोजर चाहते हैं, उन्हें अधिकतर ऐसे ग्लोबल या टेक-हैवी फंड्स में निवेश करना पड़ता है जो यूएस मेगाकैप और NASDAQ बेस्ड इंडेक्स को फॉलो करते हैं. क्योंकि यही कंपनियां AI, क्लाउड और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे हाई ग्रोथ सेक्टर्स की सबसे बड़ी कमाई करती हैं. आइए नीचे ऐसे 6 टॉप म्युचुअल फंड दिए गए हैं जिनका AI स्टॉक्स में सबसे ज्यादा अलॉटमेंट है.

Mirae NYSE FANG+ ETF

  • Mirae NYSE FANG+ ETF निवेशकों को ग्लोबल टेक और इंटरनेट सेक्टर की 10 हाई ग्रोथ कंपनियों में Equal Weight के साथ एक्सपोजर देता है. इस फंड का लगभग 79.23 प्रतिशत हिस्सा AI बेस्ड कंपनियों में लगा हुआ है.
  • फंड ने 1 साल में 53.04 प्रतिशत और 3 साल में 345.15 प्रतिशत का दमदार रिटर्न दिया है. इसका 3,652 करोड़ रुपये का AUM है. एक्सपेंस रेशियो 0.65 है. तेजी से बढ़ रहे AI और डिजिटल इकोसिस्टम के कारण यह फंड ग्लोबल ग्रोथ थीम को बखूबी कैप्चर करता है.

Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF

  • यह फंड S&P 500 Top 50 इंडेक्स को ट्रैक करता है, जिससे निवेशकों को यूएस की सबसे बड़ी ब्लूचिप कंपनियों में एक्सपोजर मिलता है. इनमे AI और टेक सेक्टर की मजबूत मौजूदगी शामिल है.
  • इस फंड में AI से जुड़े स्टॉक्स की हिस्सेदारी 63.86 प्रतिशत है. इसने 1 साल में 37.92 प्रतिशत और 3 साल में 160.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसका AUM 1,004 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेशियो 0.60 है.

Motilal Oswal NASDAQ-100 ETF

  • यह एक पैसिव फंड है जो NASDAQ-100 इंडेक्स को पूरी तरह ट्रैक करता है. इस इंडेक्स में टेक्नोलॉजी, कम्यूनिकेशन और इंटरनेट कंपनियों का हेवी वेट रहता है, जिनका AI में बड़ा योगदान है.
  • फंड ने 1 साल में 34.26 प्रतिशत और 3 साल में 145.33 प्रतिशत रिटर्न दिया है. इसका AUM 11,317 करोड़ रुपये है. एक्सपेंस रेशियो 0.58 है.

ICICI Prudential Nasdaq 100 Index Fund

  • ICICI Prudential Nasdaq 100 Index Fund NASDAQ-100 की ही बास्केट में निवेश करता है, जिसके चलते इसमें AI दिग्गज कंपनियों की 52.90 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
  • फंड का 1 साल रिटर्न 34.54 प्रतिशत और 3 साल रिटर्न 27.41 प्रतिशत रहा है. इसके AUM का साइज 2,664.76 करोड़ रुपये है और एक्सपेंस रेशियो 0.61 है. इसमें एग्जिट लोड जीरो है. इसके टॉप होल्डिंग में NVIDIA, Microsoft, Apple और Amazon शामिल हैं, जो AI सेक्टर की ग्लोबल लीडर्स हैं.

Motilal Oswal S&P 500 Index Fund

  • Motilal Oswal S&P 500 Index Fund, यूएस की 500 सबसे बड़ी कंपनियों में निवेश करता है, हालांकि इसमें 40.11 प्रतिशत हिस्सा AI और टेक बेस्ड कंपनियों में है. फंड ने 1 साल में 19.88 प्रतिशत और 3 साल में 22.89 प्रतिशत रिटर्न दिया है.
  • इसका AUM 4,091 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेशियो 0.63 प्रतिशत है. इसमें 7 दिनों के अंदर रिडीम करने पर 1 प्रतिशत एग्जिट लोड है. NVIDIA, Microsoft और Apple इसके प्रमुख होल्डिंग्स हैं, जो AI सेक्टर के फ्रंट-रनर माने जाते हैं.

Parag Parikh Flexi Cap Fund

  • यह फंड भारतीय क्वालिटी स्टॉक्स और चुनिंदा विदेशी कंपनियों में निवेश करता है. इसकी विदेशी होल्डिंग में यूएस की कई बड़ी टेक कंपनियां शामिल हैं, जिससे निवेशकों को AI सेक्टर का अप्रत्यक्ष लेकिन स्ट्रांग एक्सपोजर मिलता है.
  • फंड में Alphabet, Meta, Microsoft और Amazon जैसी कंपनियों की कुल 11.50 प्रतिशत हिस्सेदारी है. फंड का 3 साल रिटर्न 21.56 प्रतिशत और 1 साल रिटर्न 8.58 प्रतिशत है. इसके AUM का आकार 1,25,799.63 करोड़ रुपये है. SIP और लम्पसम निवेश सिर्फ 1,000 रुपये से शुरू किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.