इस हफ्ते ये 2 NFO होंगे लॉन्च, निवेशकों के पास कमाई का मौका, पैसा लगाने से पहले जान लें ये बातें
म्यूचुअल फंड में अगर आप पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इस हफ्ते 2 एनएफओ लॉन्च होने वालें हैं. ये 16 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जो 30 अप्रैल तक उपलब्ध होगा. ये फंड्स दोनों एक ही कैटेगरी के हैं. तो कौन से हैं वो फंड जानें पूरी डिटेल.

Upcoming NFOs: म्यूचुअल फंड में निवेश के जरिए अगर आप कमाई की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस हफ्ते म्यूचुअल फंड्स के दो NFO यानी फंड्स ऑफ फंड लॉन्च होने वाले हैं. ये दोनों फंड्स एक ही कैटेगरी के हैं. इसमें निवेशक कम जोखिम के साथ ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं. तो कौन से हैं वो फंड जिनका आ रहा है एनफओ जानिए पूरी डिटेल.
ये दोनों फंड निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के हैं. ये दोनों फंड्स एक ही श्रेणी के हैं और इंडेक्स फंड्स की कैटेगरी में आते हैं. पहला फंड निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 लो वोलेटिलिटी 50 इंडेक्स फंड है. यह फंड उन कंपनियों पर दांव लगाएगा, जिनके शेयरों में उतार-चढ़ाव कम होता है. ऐसे में स्थिर रिटर्न चाहने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ये फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 16 अप्रैल से खुलेगा.
कब खुलेंगे ये एनएफओ?
दूसरा फंड निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड है. यह निफ्टी 500 में शामिल बेहतरीन कंपनियों पर फोकस करेगा. दोनों फंड्स 16 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 30 अप्रैल को बंद होंगे. इसमें निवेशक सिर्फ 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. निप्पॉन इंडिया के ये फंड्स उन निवेशकों के लिए खास हैं, जो लंबे समय तक स्थायी और बेहतर रिटर्न चाहते हैं. ऐसे में जो लोग वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ऐसे फंड की तलाश में हैं, तो वे इन NFOs में निवेश की सोच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब यूपी में बनेगा iPhone! फॉक्सकॉन इस शहर में तलाश रही जमीन, बनाएगी दूसरा सबसे बड़ा प्लांट
क्या है NFO?
न्यू फंड ऑफर (NFO) एक खास थीम या निवेश लक्ष्य के साथ आता है. इसमें वैल्यू इन्वेस्टिंग या पूंजी सुरक्षा जैसी चीजें शामिल होती हैं. NFO म्यूचुअल फंड कंपनियों की ओर से लॉन्च की जाती है. यह एक ऐसा मौका है जब निवेशक नए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, आमतौर पर निवेशक 10-15 दिनों की अवधि में और प्रति यूनिट एक निर्धारित मूल्य पर खरीद सकते हैं.
Latest Stories

इस Flexi Cap म्यूचुअल फंड ने दिया 30 फीसदी का रिटर्न, जानें- कहां निवेश करने से हुई बंपर कमाई

हर चमकता फंड सोना नहीं होता! सेक्टोरल और थीमैटिक फंड के हाई रिटर्न का जानें असली सच

गिरते बाजार के बीच इन 5 इंटरनेशनल फंड्स ने दिया बंपर रिटर्न, निवेशकों को मिला है 71 फीसदी का मुनाफा
