
NPS में आएंगे 3 नए मॉडल: मिलेगी गारंटीड पेंशन, रिटायरमेंट के लिए फुल-प्रूफ प्लान तैयार!
भारत सरकार अब नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) जल्द ही तीन नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जिनमें सबसे खास होगा गारंटीड पेंशन मॉडल, इसका उद्देश्य है निवेशकों को रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित मासिक आय सुनिश्चित करना, यानी अब बाजार के उतार-चढ़ाव का डर कम होगा. नए मॉडलों में लचीले निवेश विकल्प, बेहतर रिटर्न और फुल-प्रूफ सिक्योरिटी का वादा किया गया है. इससे NPS अब सिर्फ मार्केट-लिंक्ड स्कीम नहीं रहेगा, बल्कि एक स्थिर पेंशन प्लान बन जाएगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम मध्यमवर्गीय और वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा राहत भरा बदलाव साबित हो सकता है. सरकार का मकसद है कि हर नागरिक को रिटायरमेंट के बाद गारंटीड इनकम मिले और लोग पेंशन योजना पर पहले से ज्यादा भरोसा करें. आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी लेते हैं.
More Videos

Best SIP Portfolio: जानिए कैसे बनाएं बेहतर SIP पोर्टफोलियो और चुनें सही म्यूचुअल फंड!

सरकारी कर्मचारियों को दिवाली की सौगात: CGHS दरों में बड़ा बदलाव, 13 अक्टूबर से लागू होंगी नई रेट

PPF में कितना करें निवेश: जानिए कैसे बनेगा करोड़ों का फंड और हर महीने मिलेगी ₹61,000 की आमदनी!
