
NPS में बड़ा बदलाव, अब 100% रकम शेयर बाजार में निवेश की छूट! महंगाई भत्ते में इजाफा, DA अब 58%
यह वीडियो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले नए एनपीएस नियमों पर केंद्रित है. अब गैर-सरकारी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) निवेशक अपनी पूरी राशि 100% तक इक्विटी में निवेश कर सकते हैं. पहले इक्विटी अलोकेशन की सीमा थी, लेकिन अब मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क के तहत एक ही पीआरएएन पर कई स्कीम्स हो सकेंगी. निवेशकों के पास अब कम से कम दो विकल्प—मॉडरेट और हाई रिस्क—पहुंचेंगे. हाई रिस्क में 100% इक्विटी चुन सकेंगे. यह सुविधा सेल्फ एम्प्लॉयड, डिजिटल प्लेटफार्म वर्कर्स और कॉरपोरेट कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगी. एनपीएस अकाउंट्स को अब अकाउंट एग्रीगेटर सिस्टम से एक्सेस किया जा सकता है.
साथ ही दिवाली से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए 3% बढ़ाया है, जो अब 55% से बढ़कर 58% हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई दर के अनुमान को घटाया है; रेपो रेट 5.5% पर स्थिर रहेगी. शेयर बाजार में भी तेजी रही; सेंसेक्स 715 अंक ऊपर और निफ्टी 200 अंक से ज्यादा चढ़ा. टाटा मोटर्स टॉप गेनर और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहा. ऑटो सेक्टर में जीएसटी दर कटौती के बाद Maruti Dzire की कीमत करीब ₹80,000 घट गई.
More Videos

गुरुग्राम और मानेसर में हाई-वैल्यू प्रॉपर्टी डील्स बिना PAN, राजस्व और खरीदारों पर खतरा

NPS Upgrade: रिटायरमेंट प्लानिंग में बदलाव, 80% तक निकासी और अल्टरनेटिव एसेट्स में निवेश की आजादी

Paytm, Gpay, PhonePe जैसे UPI Apps से जानें कहां हो रही सबसे ज्यादा पेमेंट?
