PPF में कितना करें निवेश: जानिए कैसे बनेगा करोड़ों का फंड और हर महीने मिलेगी ₹61,000 की आमदनी!

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत सरकार की एक लंबी अवधि की छोटे निवेशकों के लिए सुरक्षित स्कीम है. इसमें आप हर साल न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. सरकार इस पर 7.1 फीसदी वार्षिक ब्याज देती है, जो पूरी तरह टैक्स-फ्री होता है. इसका लॉक-इन पीरियड 15 साल का होता है, लेकिन इसे 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति लगातार 15 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपये निवेश करता है, तो उसे मैच्योरिटी पर लगभग 42 लाख रुपये से अधिक का रिटर्न मिल सकता है. वहीं, अगर इसे आगे 15 साल और बढ़ाया जाए और ब्याज दर स्थिर रहे, तो फंड 1 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंच सकता है. इतना ही नहीं, अगर मैच्योरिटी के बाद उस राशि को फिक्स्ड इनकम या मंथली स्कीम में लगाया जाए, तो हर महीने करीब 61,000 रुपये तक की स्थिर आमदनी भी मिल सकती है.
यानि PPF से आप न सिर्फ करोड़पति बन सकते हैं, बल्कि रिटायरमेंट के बाद एक मजबूत मासिक इनकम भी सुनिश्चित कर सकते हैं.