8वां वेतन आयोग में क्या बदलेगा? ओल्ड पेंशन से फिटमेंट फैक्टर तक JCM ने तय की बड़ी मांगें; प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा पत्र

15 नवंबर को NC JCM स्टाफ साइड ने नई दिल्ली में बैठक कर 8th Pay Commission के Terms of Reference पर अपने सुझाव तय किए. बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, पेंशन संशोधन, फिटमेंट फैक्टर, न्यूनतम वेतन, पे स्ट्रक्चर, एलाउंसेस और पेंशनर्स के लाभों को TOR में शामिल करने की मांग पर सहमति बनी.

नई दिल्ली में बैठक 15 नवंबर को NC JCM स्टाफ साइड ने अहम बैठक की. Image Credit: FREE PIK

8th Pay Commission: नेशनल काउंसिल JCM की स्टाफ साइड ने 15 नवंबर को नई दिल्ली में एक अहम बैठक की, जिसमें 8वां सेंट्रल पे कमीशन की नियुक्ति और उसके टर्म ऑफ रेफरेंस पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में सभी सदस्यों ने अपने सुझाव रखे और भविष्य की एक्शन प्लान पर सहमति बनी. स्टाफ साइड ने तय किया कि केंद्र सरकार को कई अहम मांगों पर औपचारिक पत्र भेजा जाएगा. इनमें ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, पेंशन संशोधन और फिटमेंट फैक्टर जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे. इसके अलावा 8वां पे कमीशन के लिए भेजे जाने वाले डिटेल मेमोरेंडम को तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा पत्र

बैठक में फैसला हुआ कि स्टाफ साइड प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, कैबिनेट सचिव और संबंधित विभागों को पत्र भेजेगी. इस पत्र में टर्म ऑफ रेफरेंस में बदलाव की मांग की जाएगी. खासतौर पर ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली और पेंशन लाभों को शामिल करने पर जोर दिया जाएगा. साथ ही नॉन कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम से जुडे शब्दों को टर्म ऑफ रेफरेंस से हटाने की मांग की जाएगी.

फिटमेंट फैक्टर पर मांगे सुझाव

सभी संगठनों से कहा गया है कि वे मिनिमम सैलरी फिक्सेशन के लिए डिटेल इनपुट भेजें. इसमें भोजन की कीमत, फैमिली यूनिट, कास्ट ऑफ लिविंग और रोजमर्रा की टेक्नोलॉजी की जरूरत जैसे बिंदु शामिल होंगे. इसके साथ ही 8th Pay Commission में फिटमेंट फैक्टर कितना होना चाहिए इस पर भी सुझाव मांगे गए हैं. स्टाफ साइड इन बिंदुओं को आधार बनाकर डिटेल मेमोरेंडम तैयार करेगी.

नए पे स्ट्रक्चर पर चर्चा

बैठक में यह भी तय हुआ कि पे स्ट्रक्चर, अधिकतम वेतन और वार्षिक इंक्रीमेंट पर प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे. प्रमोशन, MACP और पे फिक्सेशन जैसे मुद्दे भी इसमें शामिल होंगे. 8th CPC की सिफारिशों के लागू होने की तारीख और स्पेशल सैलरी स्ट्रक्चर पर भी सुझाव मांगे गए हैं. इसका उद्देश्य सभी केटेगरी के कर्मचारियों के लिए एक बैलेंस सैलरी स्ट्रक्चर तैयार करना है.

सुविधाओं पर बड़े बदलाव प्रस्तावित

बैठक में फैसला लिया गया कि सभी प्रकार के अलाउंस पर व्यापक सुझाव भेजे जाएं. इनमें ट्रांसपोर्ट अलाउंस, ट्रेवलिंग अलाउंस, डेली अलाउंस, ओवरटाइम, नाइट ड्यूटी, रिस्क अलाउंस से जुडे प्रस्ताव शामिल होंगे. इसके अलावा हाउस रेंट अलाउंस, हाउसिंग लोन और मेडिकल सुविधाओं पर भी महत्वपूर्ण सुझाव मांगे गए हैं. महिला कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ और सिक्योरिटी केटेगरी के कर्मचारियों की जरूरतों पर भी विशेष ध्यान देने का फैसला लिया गया है.

ओल्ड पेंशन स्कीम पर जोर

स्टाफ साइड ने साफ किया कि ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली उनकी प्राथमिक मांग है. इसके साथ ही सभी प्री 2026 पेंशनर्स की पेंशन संशोधन पर भी प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे. इनमें ग्रेच्युटी, कम्यूटेशन, फैमिली पेंशन बढोतरी और अन्य पेंशन लाभ शामिल होंगे. पेंशन से जुडे सभी पहलुओं को टर्म ऑफ रेफरेंस में शामिल करने की मांग की जाएगी.

मुद्दा या मांगडिटेल
प्रधानमंत्री को पत्रओल्ड पेंशन स्कीम बहाली के लिए अतिरिक्त Terms of Reference शामिल करने की मांग
पेंशन संशोधनमौजूदा पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के लाभों को TOR में शामिल करने की मांग
ToR में बदलावगैर अंशदायी पेंशन स्कीम के unfunded cost शब्द हटाने की मांग
न्यूनतम वेतन निर्धारणकैलोरी, परिवार इकाई, भोजन वस्तुओं की कीमत और जीवनयापन खर्च पर आधारित नया न्यूनतम वेतन तय करना
फिटमेंट फैक्टरमौजूदा कर्मचारियों के लिए नया फिटमेंट फैक्टर तय करना
अधिकतम वेतन निर्धारणकेंद्र कर्मचारियों के लिए अधिकतम वेतन तय करने का प्रस्ताव
पे स्ट्रक्चर और इंक्रीमेंटवार्षिक वेतन वृद्धि और नया वेतन ढांचा निर्धारित करना
प्रमोशन और MACPप्रमोशन और MACP के तहत वेतन निर्धारण में सुधार
सिफारिशों की प्रभावी तिथि8th Pay Commission की सिफारिशें किस तारीख से लागू हों, यह तय करना
विशेष वेतन संशोधनविभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों को मिलने वाले स्पेशल पे की समीक्षा
समान श्रेणी के मुद्देआर्टिजन, क्लर्क, ड्राइवर, नर्सिंग स्टाफ, MTS, शिक्षक आदि के वेतन और पद सुधार
पदों का वर्गीकरणकेंद्रीय सरकार में सभी पदों का नया वर्गीकरण
ग्रामीण डाक सेवकGDS के वेतन और सुविधाओं से संबंधित मुद्दे
भत्ते और एडवांससभी प्रकार के allowances और advances की समीक्षा
ट्रांसपोर्ट भत्तापरिवहन भत्ता में संशोधन
डिप्यूटेशन भत्ताप्रतिनियुक्ति पर कर्मचारियों को मिलने वाला भत्ता
यात्रा भत्ताTravelling Allowance और Transfer TA में सुधार
बच्चों की शिक्षा भत्ताChildren Education Allowance में संशोधन
दैनिक भत्ताDaily Allowance का पुनरीक्षण
ओवरटाइम भत्ताओवरटाइम भुगतान में सुधार
रिस्क और हार्डशिप भत्ताजोखिम और कठिनाई भत्ते का नया मेट्रिक्स
नाइट ड्यूटी भत्तारात्रि ड्यूटी का भत्ता बढ़ाने की मांग
पेशेंट केयर और नर्सिंग भत्तास्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए भत्ते में संशोधन
NE और हाई एल्टीट्यूड भत्ताउत्तर पूर्व क्षेत्र और ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विशेष भत्ते
एडवांससभी प्रकार के एडवांस को अपडेट करना
हाउसिंग और HBAसरकारी आवास और हाउस बिल्डिंग एडवांस में सुधार
HRAहाउस रेंट अलाउंस की दरों में संशोधन
प्रमोशन नीतिप्रमोशन नीति और MACP में सुधार
CGEGISग्रुप इंश्योरेंस स्कीम में बदलाव
अवकाश से संबंधित मुद्देसभी प्रकार की छुट्टियों की समीक्षा
LTCLeave Travel Concession के नियमों में बदलाव
मेडिकल सुविधाएंCGHS और CSMA नियमों में सुधार
महिला कर्मचारीमहिला कर्मचारियों से संबंधित विशेष मुद्दे
करुणामूलक नियुक्तिCompassionate appointment को सरल बनाना
कॉन्ट्रैक्ट और casual कर्मचारीसभी संविदा और casual कर्मचारियों का नियमितीकरण
बोनसबोनस से संबंधित नियमों में सुधार
सचिवालय और फील्ड ऑफिस समानतावेतन और सुविधाओं में समानता स्थापित करना
ट्रांसफर नीतिट्रांसफर पॉलिसी में सुधार
सेवा मामलों पर मुकदमेसर्विस मैटर से जुड़े मुकदमों में सुधार
ओल्ड पेंशन स्कीमOPS बहाली की दोबारा और प्रमुख मांग
सभी प्री 2026 पेंशनर्स की पेंशनग्रेच्युटी, कम्यूटेशन, फैमिली पेंशन सुधार
JCM का प्रभावी संचालनशिकायत निवारण और JCM बैठकों को मजबूत करना
अन्य विविध मुद्देअन्य सभी miscellaneous विषय

ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission: OPS की बहाली पर JCM का जोर, टर्म ऑफ रेफरेंस में संशोधन की मांग हुई तेज

15 दिसंबर तक इनपुट भेजने का अनुरोध

NC JCM ने अपने सभी सदस्यों और संगठनों से कहा है कि वे अपने सुझाव और डॉक्यूमेंट 15 दिसंबर 2025 तक भेज दें. भेजे गए इनपुट की मदद से 8th CPC के लिए लास्ट मेमोरेंडम तैयार किया जाएगा. इन्हें ईमेल और स्पीड पोस्ट दोनों माध्यमों से भेजने का अनुरोध किया गया है. उद्देश्य यह है कि 8th Pay Commission के लिए सभी केटेगरी के कर्मचारियों की मांगें सटीक रूप में सरकार तक पहुंच सकें.