8th Pay Commission: पेंशनर्स के DA और पे कमीशन पर रोक नहीं, PSU कर्मचारियों के लिए बदले नियम

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर फैली रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को अब महंगाई भत्ता यानी DA की बढ़ोतरी और भविष्य की पे कमीशन की सुविधाएं नहीं मिलने वाली खबर को खारिज किया है. अफवाह में दावा किया जा रहा था कि रिटायर्ड कर्मचारियों को अब महंगाई भत्ता और पे कमीशन के फायदे नहीं मिलेंगे. वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह झूठ है. ज्यादातर पेंशनर्स के सभी लाभ पहले जैसे जारी रहेंगे.

8th Pay Commission Image Credit: Canva/ Money9

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर फैली एक अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया है. इसमें दावा किया जा रहा था कि रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को अब महंगाई भत्ता यानी DA की बढ़ोतरी और भविष्य की पे कमीशन की सुविधाएं नहीं मिलेंगी. सरकार ने साफ कहा कि यह खबर पूरी तरह झूठी खबर है और ज्यादातर पेंशनर्स के फायदों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह स्पष्टिकरण वित्त मंत्रालय और पेंशन विभाग की ओर से आया है.

सिर्फ खास मामलों में बदलाव

हाल ही में CCS (पेंशन) नियम 2021 के नियम 37(29C) में संशोधन किया गया है. यह बदलाव सिर्फ उन पूर्व सरकारी कर्मचारियों पर लागू होता है जो PSU यानी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में शामिल हो गए थे. अगर ऐसे कर्मचारी PSU में किसी गलत काम की वजह से नौकरी से निकाले जाते हैं तो उनकी सरकारी सेवा की पेंशन भी जब्त हो सकती है. नियम में लिखा है कि PSU से बर्खास्तगी या हटाने पर सरकारी सेवा के फायदे भी खत्म हो जाएंगे. लेकिन यह सामान्य पेंशनर्स पर कोई असर नहीं डालता.

यह भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग में गायब हैं ये बातें, जिससे डर गए 69 लाख पेंशनभोगी, 7वें वेतन आयोग में मिले थे ये फायदे

फर्जी दावों का सच

वायरल मैसेज में कहा गया था कि फाइनेंस एक्ट 2025 से 1982 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदल दिया गया है. यह भी झूठ है. सरकार की फैक्ट चेक टीम ने इस तस्वीर और खबर को फेक बताया. इसमें दावा था कि रिटायर्ड लोगों की पेंशन सरकार नहीं देगी जो गलत है. ज्यादातर पेंशनर्स को DA बढ़ोतरी और पे कमीशन के फायदे पहले की तरह मिलते रहेंगे.

8वीं पे कमीशन की तैयारी

सरकार ने कुछ दिनों पहले 8वीं पे कमीशन के लिए नियमावली को मंजूरी दे दी है. कमीशन को अपनी रिपोर्ट देने के लिए 18 महीने का समय दिया गया है. इससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को भविष्य में फायदा होगा. यह कदम अफवाहों के बीच पेंशनर्स के लिए राहत की खबर है.

Latest Stories

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पहले जानें ये बातें, हर दिन लगता है ब्याज, एक बार में देना पड़ता है 2 से 3% चार्ज

SGB बना पैसे छापने की मशीन, मिला 294% का रिटर्न, RBI ने घोषित की इस सीरीज की प्री-मैच्योर रिडेम्प्शन डेट

8वें वेतन आयोग के TOR में छिपा है ट्विस्ट, पेंशनर्स के लिए फायदे की बात! जानें किन चीजों पर हो सकता है फैसला

5 साल की सर्विस से पहले EPF निकालने पर कटता है कितना इनकम टैक्स, जानें क्या कहता है नियम

नीलेश शाह ने कहा- शेयर बाजार में 2 साल तक कम कमाई की रखें उम्मीद लेकिन निवेश न रोकें, बताया इन सेक्टर में ग्रोथ सबसे अधिक

अगर कोटक महिंद्रा बैंक में है खाता तो रहें सतर्क! मिनिमन बैलेंस न रखने पर SMS के लिए कटेंगे इतने रुपये, इस डेट से होगा लागू