फरवरी से बदल जाएंगे IMPS और क्रेडिट कार्ड से जुड़े ये नियम; SBI, ICICI, HDFC, PNB में होंगे ये बदलाव
फरवरी 2026 की शुरुआत के साथ ही SBI, ICICI Bank, HDFC Bank और PNB के ग्राहकों के लिए बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं. IMPS ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ने, क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स में कटौती और KYC अपडेट अनिवार्य होने से आम ग्राहकों की रोजमर्रा की फाइनेंशियल गतिविधियों पर सीधा असर पड़ सकता है.
Banking Rules Changes From Feb 2026: फरवरी 2026 की शुरुआत के साथ ही आम बैंक ग्राहकों की रोजमर्रा की फाइनेंशियल गतिविधियों में कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. देश के बड़े बैंक- SBI, ICICI Bank, HDFC Bank और Punjab National Bank (PNB) अपने-अपने नियमों में संशोधन करने जा रहे हैं, जिसका असर IMPS ट्रांजैक्शन चार्ज, क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स और KYC कंप्लायंस पर पड़ेगा. इन बदलावों का सीधा असर ऑनलाइन पैसे भेजने, क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स और बैंक अकाउंट ऑपरेशन पर देखने को मिल सकता है.
SBI के IMPS ट्रांजैक्शन होंगे महंगे
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 15 फरवरी 2026 से कुछ IMPS ट्रांजैक्शन पर नए सर्विस चार्ज लागू करने जा रहा है. खासतौर पर बड़े अमाउंट के ऑनलाइन ट्रांसफर अब पहले से ज्यादा महंगे पड़ सकते हैं. नए चार्ज स्ट्रक्चर के मुताबिक-
- 25,000 रुपये से ज्यादा और 1 लाख रुपये तक IMPS ट्रांसफर पर 2 रुपये + GST देना होगा
- 1 लाख से ज्यादा और 2 लाख रुपये तक के ट्रांसफर पर 6 रुपये + GST चार्ज लगेगा
- 2 लाख से ज्यादा और 5 लाख रुपये तक IMPS ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये + GST देना होगा
हालांकि छोटे अमाउंट के IMPS ट्रांसफर पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों के लिए यह बदलाव जेब पर असर डाल सकता है.
ICICI Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका
ICICI Bank अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री मूवी बेनिफिट को बंद करने जा रहा है. 1 फरवरी 2026 से बैंक अपने चुनिंदा कार्ड्स पर BookMyShow के जरिए मिलने वाला कॉम्प्लिमेंट्री मूवी टिकट ऑफर खत्म कर देगा. हालांकि राहत की बात यह है कि बैंक ट्रांसपोर्ट और इंश्योरेंस खर्च पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स सिस्टम को जारी रखेगा, साथ ही कुछ कार्ड वैरिएंट्स में रिवॉर्ड स्ट्रक्चर को और बेहतर भी किया जाएगा. यानी एंटरटेनमेंट बेनिफिट कम होगा, लेकिन यूटिलिटी और जरूरी खर्च पर रिवॉर्ड्स का फायदा बना रहेगा.
HDFC Bank ने बदले इस क्रेडिट कार्ड के नियम
HDFC Bank भी 1 फरवरी 2026 से अपने प्रीमियम Infinia मेटल क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड सिस्टम में बदलाव करने जा रहा है. नए नियमों के अनुसार Infinia कार्ड पर जमा हुए रिवॉर्ड पॉइंट्स को एक महीने में अधिकतम 5 बार ही रिडीम किया जा सकेगा. बैंक के मुताबिक, यह बदलाव रिवॉर्ड पॉइंट रिडेम्पशन को अधिक व्यवस्थित और संतुलित बनाने के लिए किया गया है. हालांकि कार्डधारक पॉइंट्स कमा सकते हैं, लेकिन उन्हें इस्तेमाल करने की फ्रीक्वेंसी सीमित हो जाएगी.
PNB ग्राहकों के लिए KYC अपडेट जरूरी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को KYC को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है. RBI के दिशानिर्देशों के तहत बैंक ने उन ग्राहकों से कहा है कि जिनकी KYC की ड्यू डेट 31 दिसंबर 2025 तक है वे इसे 2 फरवरी 2026 तक जरूर अपडेट कर लें. बैंक ने साफ किया है कि तय समय सीमा तक KYC अपडेट न करने पर अकाउंट ऑपरेशन पर रोक लगाई जा सकती है, जिसमें ट्रांजैक्शन लिमिट, कैश विड्रॉल या डिजिटल सर्विसेज प्रभावित हो सकती हैं.
ग्राहकों को क्या करना चाहिए?
फरवरी 2026 से लागू होने वाले इन बदलावों को देखते हुए ग्राहकों के लिए जरूरी है कि वे IMPS ट्रांजैक्शन करने से पहले नए चार्ज जान लें, अपने क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स और रिवॉर्ड नियम चेक करें और समय रहते KYC अपडेट कर लें. इन नियमों की अनदेखी से अतिरिक्त चार्ज, बेनिफिट्स की कटौती या बैंकिंग सेवाओं में रुकावट आ सकती है.
ये भी पढ़ें- DA से लेकर नई सैलरी तक, 8वें वेतन आयोग को लेकर बढ़ी उम्मीदें, बजट में क्या दिखेगा आगे की राह का संकेत




