Budget 2026: क्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा Old Tax Regime? जानें आंकड़े क्या दे रहे संकेत

बजट 2026 से पहले टैक्सपेयर्स के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ओल्ड टैक्स रिजीम खत्म हो सकती है. सरकार लगातार न्यू टैक्स रिजीम को ज्यादा आकर्षक बना रही है और इसे डिफॉल्ट विकल्प भी बनाया गया है.

क्या Old Tax Regime हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा? Image Credit:

Budget 2026 Old Tax Regime: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2026 को बजट पेश करेंगी. हर साल की तरह इस बार भी नौकरीपेशा और मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स की नजर इनकम टैक्स में बदलाव पर टिकी है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सरकार आने वाले समय में ओल्ड टैक्स रिजीम को पूरी तरह खत्म कर देगी. बजट से पहले सामने आए संकेत इस बहस को और तेज कर रहे हैं. इस बात के कयास तेज हैं कि सरकार इस बजट में पुरानी टैक्स रिजीम को खत्म करने का ऐलान कर सकती है. हालांकि, अभी तक इस मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

न्यू टैक्स रिजीम पर फोकस

सरकार पिछले कुछ वर्षों से न्यू टैक्स रिजीम को लगातार आकर्षक बना रही है. इसमें टैक्स स्लैब आसान हैं और बेसिक छूट ज्यादा है. सेक्शन 87 (A) की छूट के बाद 12.75 लाख तक की इनकम पर टैक्स शून्य हो जाता है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स न्यू रिजीम की तरफ बढ़ रहे हैं.

ओल्ड टैक्स रिजीम को लेकर क्या संकेत

टैक्स एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सरकार का झुकाव न्यू रिजीम की ओर साफ दिख रहा है. ओल्ड रिजीम में पिछले कई साल से न तो स्लैब बदले गए हैं और न ही कोई बड़ी राहत दी गई है. साथ ही न्यू टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट बनाया जाना यह संकेत देता है कि भविष्य में ओल्ड रिजीम को धीरे- धीरे खत्म किया जा सकता है.

सरकारी आंकड़े संकेत देते हैं कि टैक्स सिस्टम में किया गया बदलाव असर दिखा रहा है. असेसमेंट ईयर 2024–25 में कुल 7.28 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए गए. इनमें से 5.27 करोड़ रिटर्न नई टैक्स रिजीम के तहत दाखिल हुए. इसका मतलब है कि करीब 72 फीसदी टैक्सपेयर्स ने न्यू टैक्स रिजीम को चुना, जबकि केवल 28 फीसदी टैक्सपेयर्स ने पुरानी टैक्स व्यवस्था में बने रहना बेहतर समझा.

तुरंत खत्म नहीं होगी ओल्ड रिजीम

जानकारों का कहना है कि ओल्ड टैक्स रिजीम अभी पूरी तरह खत्म होना मुश्किल है. बहुत से टैक्सपेयर्स होम लोन HRA, PPF और इंश्योरेंस जैसी लंबी अवधि की योजनाओं से जुड़े हैं. अचानक ओल्ड रिजीम हटाने से इन निवेशों पर असर पड़ सकता है. इसलिए सरकार इसे चरणबद्ध तरीके से खत्म कर सकती है.

ये भी पढ़ें- बिजनेस करने के लिए ₹140000 तक लोन दे रही सरकार, जानें किसे मिलता है लाभ, कैसे करें आवेदन

टैक्सपेयर्स को क्या करता चाहिए

बजट 2026 में ओल्ड टैक्स रिजीम खत्म होने की घोषणा की संभावना कम है. लेकिन संकेत साफ हैं कि सरकार न्यू टैक्स रिजीम को इतना फायदेमंद बना रही है कि ओल्ड रिजीम अपने आप इर्रेलेवेंट हो जाए. टैक्सपेयर्स को अपनी आय और निवेश के हिसाब से दोनों विकल्पों को समझकर फैसला लेना होगा.

Latest Stories

इस राज्य में हर परिवार के लिए 10 लाख तक का ईलाज फ्री, बस चाहिए आधार; अमीर-गरीब सबको होगा फायदा

8वां वेतन आयोग: फिटमेंट फैक्टर करेगा सुपर सरप्राइज, तीन गुना बढ़ सकती है सैलरी, सरकार को मिला मेगा प्रपोजल

कैबिनेट के दो बड़े फैसले, अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी, SIDBI को मिले 5000 करोड़ रुपये

सोना -चांदी बेचने से पहले जरूर जान लें टैक्स नियम, नहीं तो होगा सीधा नुकसान; समय से पहले बेचा तो लगेगा टैक्स का झटका

क्या होती है 800 से 925 ग्रेड वाली चांदी, मुनाफा कमाना है तो खरीदने से पहले चेक करें ये फार्मूला; कीमत 3 लाख के पार

50 की उम्र तक ऐसे बनाएं ₹2 करोड़ का फंड, CA ने समझाई पूरी गणित, बस फॉलो करना है SIP का यह तरीका