
CGHS में बड़ा बदलाव, अब सब्सक्रिप्शन और कार्ड रिन्यू होगा नए डिजिटल पोर्टल से; विस्तार से समझें
अगर आपकी भी सरकारी नौकरी है और आप सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम यानी CGHS के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने CGHS की पुरानी वेबसाइट को बंद कर दिया है और एक नई वेबसाइट शुरू की गई है. ध्यान देने वाली बात ये है की CGHS से जुड़ी हर सुविधा अब आपको ऑनलाइन ही मिलने वाली है. डिजिटल इंडिया का जमाना है. ऐसे में सरकार की तरफ से समय और मेहनत दोनों की बचत करने के लिए CGHS से जुड़ी हर सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है. इससे पहले कर्मचारी CGHS का सब्सक्रिप्शन भरने या कार्ड रिन्यू करने के लिए भारतकोष पोर्टल यानी bharatkosh.gov.in का इस्तेमाल करते थे. सिस्टम 2005 में बना था और तब से इसे अपडेट नहीं किया गया था. यानी तकनीकी रूप से काफी पुराना हो चुका था. लेकिन अब यह सुविधा को बंद कर दिया गया है. अब नए प्रोसेस के तहत CGHS में पैसे जमा करने से लेकर कार्ड बनाने और रिन्यू करने तक का सारा काम सिर्फ ऑनलाइन ही होगा. सरकार की तरफ से शुरू किया गया नया डिजिटल सिस्टम काम को और भी ज्यादा आसान, तेज और पारदर्शी बनाएगा. यह नया सिस्टम (HMIS) यानी हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम कहलाता है. जिसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग ने बनाया है. इसके बारे में विस्तार से जानें.
More Videos

Minor PAN Card: बच्चों का PAN Card बनवाना भी है जरूरी, जान लें क्या है इसका पूरा प्रोसेस

पुरानी या नई टैक्स रिजीम? जानिए कौनसी है आपके लिए फायदेमंद – CA Nitesh Buddhadev की सलाह

Atal Pension Yojana | Guaranteed Pension Scheme | दुनिया मंदी की जद में आई!
