Minor PAN Card: बच्चों का PAN Card बनवाना भी है जरूरी, जान लें क्या है इसका पूरा प्रोसेस

Minor Pan Card: आज के समय में आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है. चाहे स्कूल में एडमिशन लेना हो या बैंक में अकाउंट खुलवाना, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन जब बात फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन्स या निवेश (इन्वेस्टमेंट) की आती है, तो एक और दस्तावेज होता है जो उतना ही महत्वपूर्ण है. पैन कार्ड. आमतौर पर लोगों को लगता है कि पैन कार्ड सिर्फ 18 साल की उम्र के बाद ही बन सकता है, लेकिन यह धारणा पूरी तरह सही नहीं है. दरअसल, 18 साल से कम उम्र के बच्चों, यानी माइनर्स का भी पैन कार्ड बनवाया जा सकता है. कई बार बच्चों के नाम पर निवेश करने, बैंक में खाता खोलने या टैक्स से जुड़े मामलों में यह जरूरी हो जाता है. माइनर्स के लिए पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है, और इसके लिए पैरेंट्स या गार्जियन को जरूरी कागज़ात देने होते हैं. माइनर्स का पैन कार्ड कैसे बनता है और क्यों जरूरी है, जानिए इस वीडियो में.