
क्या है कॉरपोरेट SIP, एक एम्प्लोयी के तौर पर जान लें इसका आपको कितना फायदा?
अक्सर प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग भविष्य के लिए सिर्फ उतनी ही रकम बचा पाते हैं, जितनी रकम EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि के तौर पर उनकी सैलरी से कट जाती है. यही रकम अक्सर घर या कार खरीदने या किसी दूसरी बड़ी जरूरत में काम आती है. इसके अलावा रिटायरमेंट के बाद थोड़ी बहुत पेंशन भी इसकी बदौलत ही मिल पाती है. लेकिन, एक सवाल बार-बार उठता है कि क्या EPF की इस बचत से भविष्य के खर्च चल पाएंगे. इन्हीं सवालों के जवाब के तौर पर सामने आया है निवेश का नया तरीका, जिसे नाम दिया गया है कॉरपोरेट SIP. कई कंपनियां इस तरीके का इस्तेमाल कर रही हैं. बहरहाल, अगर आपकी कंपनी भी इसे अपना रही है और आपको इसका फायदा लेने के लिए कहा जाता है, तो पहले यहां यह जरूर जान लें कि क्या वाकई इससे आपको फायदा होने वाला है? अगर हां, तो यह फायदा कितना होगा और कॉरपोरेट SIP का यह पैसा आखिर कैसे और कहां निवेश किया जाएगा. अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं, तो मनी9 का यह वीडियो देखें. यहां आपको इन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा.