क्रेडिट कार्ड लिमिट से पड़ता है क्रेडिट स्कोर पर असर, जानें कैसे करें इसका मैक्सिमम यूज

हाई क्रेडिट लिमिट से आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो में सुधार होता है, जिससे स्कोर बेहतर रहता है. स्मार्ट तरीके से लिमिट बढ़ाने, कम यूटिलाइजेशन बनाए रखने, नियमित क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करने, बड़े खर्चों को विभाजित करने और ओवरयूज रिमाइंडर सेट करके आप अपने वित्तीय स्थिति को मजबूत कर सकते है.

क्रेडिट स्कोर Image Credit: @Tv9

Credit Card Limit: क्रेडिट स्कोर कार्ड की सीमा आपके क्रेडिट पर प्रभाव डालती है. लेकिन कम लोग ये बात जानते हैं. आम तौर पर लोग क्रेडिट स्कोर अच्छा करने के लिए बकाया राशि और पेमेंट की तारीखों देते हैं. तो आइए जानते हैं कि आपकी क्रेडिट लिमिट क्यों निर्धारित है और आपका क्रेडिट स्कोर कितना प्रभावित होता है.

क्या है दोनों में संबंध

क्रेडिट लिमिट वह अधिकतम राशि होती है, जो आप अपने कार्ड से उधार ले सकते हैं.यह आपकी इनकम, क्रेडिट हिस्टरी और लोन पेमेंट आदतों के बेस पर तय होती है. यदि आपकी क्रेडिट लिमिट अधिक होती है, तो यह आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो को कम रखने में मदद करता है.यह वह रेशियों होता है जो दिखाता है कि आप उपलब्ध क्रेडिट का कितना उपयोग कर रहे हैं . 30 फीसदी से कम क्रेडिट उपयोग करने पर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर बना रहता है.

ये भी पढ़ें- लग्जरी लाइफस्टाइल का उठा रहे हैं लुत्फ लेकिन बैंक से नहीं खर्च हो रहे पैसे? IT विभाग की रडार पर हैं आप

क्या है क्रेडिट स्कोर का मुख्य कारक

क्रेडिट स्कोर की कैलकुलेशन में यूटिलाइजेशन रेशियो महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खासकर नए क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए. उदाहरण के लिए, अगर आपकी क्रेडिट लिमिट 1 लाख रुपये है और आपने 40,000 रुपये खर्च किए , तो आपका यूटिलाइजेशन रेशियो 40 फीसदी होगा, जो आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है . लेकिन अगर आपकी क्रेडिट लिमिट 2 लाख हो जाए और खर्च 40,000 रुपये ही रहे, तो रेशियो घटकर 20 फीसदी हो जाएगा, जिससे आपकी क्रेडिट योग्यता (creditworthiness) बढ़ जाएगी. इसलिए, क्रेडिट यूटिलाइजेशन को हमेशा 30 फीसदी से कम रखना फायदेमंद होता है.

क्रेडिट लिमिट को सही तरीके से मैनेज करने के तरीके

तो इन बातों का ध्यान रखें—

Latest Stories

क्रेडिट कार्ड यूजर्स अलर्ट! गेमिंग, वॉलेट और ट्रांसपोर्ट पेमेंट पर बढ़े चार्ज, ICICI Bank ने बदले नियम, देखें लिस्ट

लोन लिया है? तो टैक्स में छुपा है बड़ा फायदा! होम, एजुकेशन, गाड़ी और पर्सनल लोन का पूरा खेल समझिए एक्सपर्ट से

समय से पहले होंगे कर्ज मुक्त! चुकता होगा आपका लोन, कम देना होगा ब्याज, अपनाएं ये तीन स्मार्ट तरीके

महंगा हुआ रेल सफर, जनरल से लेकर AC तक का बढ़ेगा किराया; जानें 250KM के बाद कितना चुकाना होगा पैसा

कहां-कहां हुआ है आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल? नए Aadhaar App से मिनटों में करें चेक, जानें पूरी प्रक्रिया

31 दिसंबर 2025 की डेडलाइन क्यों बन गई टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा खतरा? रिफंड अटकने पर भड़के एक्सपर्ट